ब्रेंकिंग न्यूज: अनियमित कर्मचारियों की "छटनी रोको आंदोलन"
रायपुर । संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ का छटनी रोको आंदोलन। 25 अगस्त रविवार को रायपुर के बूढ़ापारा धरना स्थल में होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न अनियमित कर्मचारी तथा अनियमित कर्मचारियों के संघ सामिल होंगे। यहाँ धरना अनियमित कर्मचारियों की लगातार हो रही छटनी के विरोध में की जा रही है, इस छटनी का विरोध काफी दिनों से अनियमित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है,
आप को बता दे कि वर्तमान में शासन के आदेश पर तबादले का दौर चल रहा है जिसके कारण बहुत से एसे कर्मचारी है जो अतिशेष हो गए है, जिनकी वापसी नही हो पारही है इसके ही विरोध में सभी अनियमित कर्मचारी शासन की ओर अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए एक दिवसी धरना प्रदर्शन करेंगे।
![]() |
अनियमित कर्मचारियों की छटनी रोको आंदोलन |
रायपुर । संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ का छटनी रोको आंदोलन। 25 अगस्त रविवार को रायपुर के बूढ़ापारा धरना स्थल में होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न अनियमित कर्मचारी तथा अनियमित कर्मचारियों के संघ सामिल होंगे। यहाँ धरना अनियमित कर्मचारियों की लगातार हो रही छटनी के विरोध में की जा रही है, इस छटनी का विरोध काफी दिनों से अनियमित कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है,
आप को बता दे कि वर्तमान में शासन के आदेश पर तबादले का दौर चल रहा है जिसके कारण बहुत से एसे कर्मचारी है जो अतिशेष हो गए है, जिनकी वापसी नही हो पारही है इसके ही विरोध में सभी अनियमित कर्मचारी शासन की ओर अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए एक दिवसी धरना प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।