![]() |
अनियमित कर्मचारियों का दिखा आक्रोश |
अनियमित कर्मचारियों की छटनी रोको
आंदोलन: सरकार के प्रति दिखा आक्रोश
रायपुर । (आरुग पत्रिका) संयुक्त अनियमित प्रगतिशील कर्मचारी के बैनर तले आज रायपुर के बूढ़ापारा धरना स्थल रायपुर में अनियमित कर्मचारियों के द्वारा छटनी के विरोध में सरकार के प्रति आक्रोश दिखा, घोषणा पत्र में कई गई घोषणा की ओर ध्यान न देखे की बात कहते हुवे अनियमित कर्मचारियों की लगातार हो रही छटनी के लिए घोर निंदा जताई गई।
आप को बता दे कि शासन की ओर से कर्मचारियों को नियमित किये जाने की बात कही थी जिसमे दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, प्लेसमेंट एजेंसी, शासन की योजनाओं में कार्य कर रहे कर्मचारी, अतिथि शिक्षक, मेहमान प्रवक्ता आईटीआई, सभी सामिल थे परंतु इनको अस्वासन के अलावा और कुछ नही मिला इसी बीच लगभग 2 हजार से अधिक कर्मचारियों की छटनी की जा चुकी है
आज 25 अगस्त 2019 को रायपुर के बूढ़ापारा में छटनी का विरोध करते हुवे हजारों की संख्या में अनियमित कर्मचारी एकत्रित हुवे और सरकार के समकक्ष अपनी मांगों को रखा।
1 Comments
सही बात
ReplyDeleteअपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।