पूर्व महिला सांसद ने किया पति के खिलाफ FIR तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज, पति करता था पिटाई

पूर्व महिला सांसद ने किया पति के खिलाफ FIR तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज, पति करता था पिटाई https://anilpali.blogspot.com/2019/08/fir.html

पूर्व महिला सांसद ने पति की प्रताणना से तंग आकर तारबाहर थाने में किया FIR



लोक सभा की पूर्वमनोनीत सांसद इंग्रिड मैक्लाउड लंबे समय से अपने पति के प्रताणना का शिकार हो रही थी, जिसकी परेशान होकर अपने पति के लिखाफ तारबाहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, पूर्व महिला सांसद के साथ हुवे इस तरह के घरेलू हिंसा से लोगो मे काफी रोष है कि एक पूर्व महिला सांसद के साथ ऐसा हो रहा है तो आम महिलाओं को इसका सामना और अधिक करना पड़ता होगा। 

इतने बड़े पद पर रही महिला के साथ इस तरह का मामला सामने आने के बाद सभी हैरान है इंग्रिड मैक्लाउड एंग्लो इंडियन समुदाय से है और एक शिक्षिका होने के साथ-साथ अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करती है, जिसके लिए उन्हें पूर्व में कांग्रेस की ओर से लोकसभा सांसद के लिए मनोनीत किया गया था, पर इस तरह लंबे समय से लगातार घरेलू हिंसा का शिकार हुई सांसद ने अपने पति के आदतों में आने वाले समय मे सुधार होने की बात सोच कर चुप्पी साधी बैठी थी, परन्तु इसके बावजूद पति के प्रताड़ित करने पर परेशान होकर तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई,


पूर्व महिला सांसद के शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने उसके पति रॉनडी के खिलाफ 498 ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
























Post a Comment

0 Comments