मेहमान प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में 3 लाख रुपया किया सहयोग




आई.टी.आई में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में दिया 1 दिवस का वेतन


रायपुर | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कार्य कर रहे मेहमान प्रवक्ताओं द्वारा कोरोनो वाइरस  के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में एक दिवस का वेतन देने के लिए अपनी सहमती दी गई, जो लगभग छत्तीसगढ़ के सभी मेहमान प्रवक्ताओं के एक दिवस के वेतन को मिला कर 3 लाख रुपय होगा।
मेहमान प्रवक्ताओं के द्वारा मिली जानकारी के द्वारा उन्हें मिलने वाला एक दिवस का मानदेय 500 रुपय होता है जिसे मार्च महीने के वेतन से ट्रेजरी से मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में जमा करने के लिए तत्काल काट लिए , जिससे गरीब वर्ग के लिए राशन जुटाने के कार्य मे शासन को सहयोग प्राप्त हो सकें।






Post a Comment

0 Comments