School ke baccho ko iti diploma । जानिए कैसे मिलेगी अब 12 वी के विद्यार्थियों को आईटीआई की डिग्री?

देखें 12 वीं पास छात्रों को कैसे मिल सकती है आईटीआई कि डिग्री?

रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग का लोगो

छत्तीसगढ़: राज्य शासन छत्तीसगढ़ की ओर से स्कूलों में 11 वीं-12 वीं पढ़ रहें छात्रों को 12 वीं पास होने के साथ 12 वीं कक्षा के प्रमाण पत्र के साथ आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के व्यवसायिक प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग अथवा रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को संयुक्त रूप से योजना तैयार कर  10 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिस आधार पर आगामी शैक्षणिक सत्र से आईटीआई और 11 वीं-12 वीं की पढ़ाई संयुक्त रूप से कराई जा सकें।






कौशल भारत कुशल भारत का लोगो




स्कूलों में संचालित अनिवार्य विषय के साथ संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम (कोर्स)



छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अभी जिन विषयों की पढ़ाई हो रही है उसमें मुख्य विषय है हिन्दी-अंग्रेजी एवं कला, विज्ञान, गणित, वाणिज्य, जिनके अंदर और भी अनिवार्य विषय है, इसके साथ ही पत्राचार की परीक्षा में व्यवसायिक विषय भी नियमित/स्वाध्यायी छात्र-छात्रों के सुविधाओं के अनुसार विषय के रूप में प्रदान किया जा रहा है जिसमे कुछ व्यवसायिक विषय है जैसे- ब्यूटीपार्लर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), ऑटोमोटिव तकनीकी-टेक्नीशियन, मीडिया इंटरटेनमेंट, टेली कम्युनिकेशन, ऑर्गनाइज रिटेल, बैंकिंग फ़ाईनेसियल सर्विस एड इन्सुरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेश, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर आदि।
इसके साथ ही दृष्टि हीन और मूक बहिर विद्यार्थियों के लिए संगीत शिक्षा पेंटिंग एंड ड्रॉइंग की शिक्षा दी जा रही है।





06 माह के व्यवसायिक पाठ्यक्रम का किया जा सकता है प्रावधान


स्कूलों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम पढ़ाई के लिए अनिवार्य विषय के साथ 6 माह के व्यवसायिक पाठ्यक्रम की सुरूआत की जा सकती है। जिस प्रकार आईटीआई में प्रशिक्षण ले रहें प्रशिक्षणार्थियों को 6 माह का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ सयुंक्त रूप से स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दे कर 6 माह का आईटीआई (Industrial training institute) प्रमाण पत्र दिया जा सकता है।







मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से प्राप्त




मुख्यमंत्री कौशल विकास रोजगार योजना (Mmkvy)


छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए 06 माह का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है कौशल के साथ साथ व्यवसायिक प्रमाण पत्र प्रदान कर, रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बेरोजगार का दंश झेल रहे युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (mmkvy) के नाम से चलाया जा रहा है

इसमें प्रशिक्षण लेने की पात्रता 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं, पास व्यवसाय के आधार पर है जिसके द्वारा प्रशिक्षण देकर अकुशल कारीगरों को कुशल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रशिक्षण में संस्थाओं के द्वारा उपलब्ध व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। जैसे- टेली कम्युनिकेशन(Tally), ड्राइवर कम मैकेनिक (DCM), इलेक्ट्रॉनिक(ElC), सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, ब्यूटी पार्लर, वेल्डर, प्लम्बर, टेक्नीशियन, दर्जी,राज मिस्त्री(Mason) इत्यादि।


मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की वेबसाइट से प्राप्त

                        https://cssda.cg.nic.in/




मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के लिए अनिवार्य योग्यता


यदि आप मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित केंद्र जैसे लाइवलीहुड कालेज या ngo में प्रशिक्षण लेने के इक्छुक है तो आप प्रशिक्षण ले सकते हैं क्योंकि इस योजना के किए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नही है।यह कौशल आधारित योजना है।



प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक की जानकारी


स्कूल शिक्षा विभाग अथवा रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए सभी व्यवसाय विषय (ट्रेड) जिन्हें स्कूलों में संचालित किया जा सकता है उनके लिए अलग-अलग प्रशिक्षकों (traning officers) की व्यवस्था करनी होगी जिससे सभी व्यवसाय में प्रशिक्षण ले रहें प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण (ट्रेनिग) दी जा सके।

इसके लिए राज्य शासन को स्कूलों में प्रशिक्षण अधिकारी (T.O) की भर्ती करनी पड़ सकती है वर्तमान परिस्थिति को देखे तो स्कूलों में केवल विषय संबंधित शिक्षकों की भर्ती होती है जो अपने विषय से सम्बंधित ही कक्षा में पढ़ाते है। परंतु व्यवसायिक ट्रेड के लिए प्रशिक्षित प्रशिक्षण अधिकारियों की आवश्यकता पड़ेगी जिससे पूर्व में आईटीआई पास बेरोजगारों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग में व्यवसायिक ट्रेड में शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर होगा।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


अन्य कंप्यूटर संबंधित प्रश्न उत्तर के लिए नीचे लिंक पर जाए।

basic computer quiz questions with answers

Enterpreneurship skill
👉 https://anilpali.blogspot.com/2020/04/Enterpreneurship-skill.html?m

हमारे web page में अपना विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें,               
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com