करोना काल म सुन लव ग सियान, अन्न उपजईया मन मत होवय हलाकान : गिरधर साहू
रायपुर : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ राज्य में आंधी तुफान ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं, ऐसे में किसानों को भारी नुक़सान व समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज अनाज, दलहन, तिलहन व सब्जी हि जरूरी चिजे बन गई हैं, इन सभी के उत्पादन और बचाव के लिए किसानों को प्राथमिकता देना सरकार का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। छत्तीसगढ़िया कान्ति सेना के प्रदेश संयोजक व कृषक गिरधर साहू ने किसानों के हित में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री व राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने निम्न सुझाव दिए हैं।
छत्तीसगढ़िया किसानों द्वारा कृषि कार्य हेतु ट्रेक्टर ट्राली, मोटरपम्प, मशीनरी, खाद्य बीज व अन्य उपकरण के लिए लिया गया ऋण की मासिक किस्त को तत्काल प्रभाव से 6 महिना तक के लिए रोक लगाया जाय। रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को प्रति एकड़ के हिसाब से कृषि सब्जी कार्य हेतु मजदूर उपलब्ध कराएं जाय। ग्रामीण किसानों के ट्रेक्टर ट्राली, टाटा डीआई, टाटा मैजिक व अन्य मालवाहक का उपयोग उचित भाड़ा के साथ सरकारी परिवहन में किया जाय। छत्तीसगढ़िया किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ बीज भण्डार निगम के माध्यम से बीज उत्पादन कर जमा किया गया काफी समय हो चुका है, उसका भूगतान तत्काल किया जाय। सरकार द्वारा किसानों के लिए बीज खाद्य व कृषि सामाग्री अनुदान सब्सिडी के साथ उपलब्ध न कराकर सरकार उस राशि को सिधे किसानों के खातों में जमा कराए, ताकि कृषक अपनी जरूरत अनुसार उचित दामों में बाजार से कृषि सामाग्री खरीद सकें।
मोर राज म मोर रोजगार-अमित बघेल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना👇👇👇👇
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/blog-post_23.html?m
हमारे web page में अपना विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
![]() |
किसान के पीरा |
रायपुर : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ राज्य में आंधी तुफान ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं, ऐसे में किसानों को भारी नुक़सान व समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज अनाज, दलहन, तिलहन व सब्जी हि जरूरी चिजे बन गई हैं, इन सभी के उत्पादन और बचाव के लिए किसानों को प्राथमिकता देना सरकार का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। छत्तीसगढ़िया कान्ति सेना के प्रदेश संयोजक व कृषक गिरधर साहू ने किसानों के हित में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री व राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने निम्न सुझाव दिए हैं।
छत्तीसगढ़िया किसानों द्वारा कृषि कार्य हेतु ट्रेक्टर ट्राली, मोटरपम्प, मशीनरी, खाद्य बीज व अन्य उपकरण के लिए लिया गया ऋण की मासिक किस्त को तत्काल प्रभाव से 6 महिना तक के लिए रोक लगाया जाय। रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को प्रति एकड़ के हिसाब से कृषि सब्जी कार्य हेतु मजदूर उपलब्ध कराएं जाय। ग्रामीण किसानों के ट्रेक्टर ट्राली, टाटा डीआई, टाटा मैजिक व अन्य मालवाहक का उपयोग उचित भाड़ा के साथ सरकारी परिवहन में किया जाय। छत्तीसगढ़िया किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ बीज भण्डार निगम के माध्यम से बीज उत्पादन कर जमा किया गया काफी समय हो चुका है, उसका भूगतान तत्काल किया जाय। सरकार द्वारा किसानों के लिए बीज खाद्य व कृषि सामाग्री अनुदान सब्सिडी के साथ उपलब्ध न कराकर सरकार उस राशि को सिधे किसानों के खातों में जमा कराए, ताकि कृषक अपनी जरूरत अनुसार उचित दामों में बाजार से कृषि सामाग्री खरीद सकें।
मोर राज म मोर रोजगार-अमित बघेल प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना👇👇👇👇
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/blog-post_23.html?m
हमारे web page में अपना विज्ञापन के लिए संपर्क करें,
whatsapp No:- 7722 906664
email-anilpali635@gmail.Com
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।