शासन के कोती ले औद्योगिक संस्था मन ल काम करइया कर्मचारी मन ल वेतन दे बर 14 करोड़ 7 लाख रुपय के भुगतान दे हे

सब्बो कर्मचारी मन ल लॉक डाउन के बेरा म उद्योग अउ पिराइवेट संस्था के कोती ले पूरा पईसा देना चाही : डॉ अजय यादव, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना



शासन के कोती ले औद्योगिक संस्था म काम करइया कर्मचारी मन ल वेतन दे बर 14 करोड़ 7 लाख रुपय के भुगतान दे हे।





रायपुर : कोरोना वैश्विक महामारी की मार उद्योग व निजी संस्थानों पर भी भारी पड़ रही है, राज्य के सभी संस्थानों के बंद होने से कर्मचारियों का वेतन संबंधीत समस्या खड़ी हो गई है। लाक डाउन के शुरूआत में माननीय प्रधानमंत्री जी सभी निजी संस्थानों को वेतन नहीं रोकने कड़ा निर्देश दिए थे। छत्तीसगढ़िया कान्ति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय यादव ने बताया उद्योग व निजी संस्थान अपने देश के बैंको से करोड़ो रूपये लोन लेकर मोटा मुनाफे के तोर पर सबसीडी ले रही है। निजी स्कुल, कॉलेज, फैक्ट्री, डेयरी फार्म, शापिंग मॉल व बड़े ठेकेदार ये सब यहा अच्छा मुनाफा कमाते है। इनके पास रिजर्व फंड होते हैं, जो कठिन समय पर स्तेमाल करने के लिए सुरक्षित रहता है, ऐसे फंड से अपने निजी संस्थान उद्योग के कर्मचारियों को माह का वेतन नियत तिथि में अवश्य दे। छत्तीसगढ़ में स्थापित ये उद्योग सामान्य दिनों में बेतहाशा मुनाफा कमाते हैं, हम लोगो ने कभी नहीं सुना कि मुनाफे के दौरान उद्योगपतियों ने अपने मजदूरों को अतिरिक्त वेतन दिया हो, फिर आज विषम परिस्थितियों में इन्हे मजदूरों का पैसा काटने का हक किसने दे दिया।




केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा रायपुर स्थित सभी औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत 12 हजार 854 कर्मचारी व श्रमिकों को 14 करोड़ 7 लाख 72 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। इस संकट की घड़ी में उद्योग प्रबंधक व श्रमिकों को राहत देने यह पैकेज दिया गया है। शासन के द्वारा सभी उद्योग व निजी संस्थानों को निर्देश दिया गया है, कि मार्च माह का पुरा वेतन कर्मचारियों को दे, सरकार जिला, ब्लाक स्तर पे कलेक्टर के माध्यम से ये सुनिश्चित करे कि, उद्योग व निजी संस्थान अपने कर्मियों को वेतन मुहैय करवा रही है या नहीं। वेतन नहीं देने वाले संस्थान के उपर कठोर कारवाही करना सरकार कि जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के लिए फंड देने के बाद भी धरसीवां के कुछ एक फैक्टरी प्रबंधन मार्च महीने का एक सप्ताह का वेतन रोक दिया है। छत्तीसगढ़िया कान्ति सेना सभी औद्योगिक इकाई व निजी संस्थानों को कड़ा चेतावनी के साथ बोला है सभी कर्मचारियों को मार्च व अप्रेल महिना का पुरा वेतन जारी करें। आगे वेतन संबंधीत शिकायत आने पर क्रान्ति सेना अपने तरीके से कार्यवाही करेंगी। औद्योगिक व निजी संस्थानों में कर्मचारियों के वेतन संबंधीत किसी भी प्रकार की समस्या के लिए तत्काल क्रान्ति सेना से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments