मजदूर है मजबूर: सिकंदराबाद से पैदल चल कर बिलासपुर पहुँचे मजदूर

मजदूर है मजबूर

मजदूर है मजबूर: सिकंदराबाद से पैदल चल कर बिलासपुर पहुँचे मजदूर, 6 दिन में केवल बिलासपुर तक का सफर हुवा पूरा




बिलासपुर :(रिपोर्टर-परस यादव) लंबा सफर तय करने के लिए *मजबूर है मजदूर* देश के अलग-अलग हिस्से में फंसे हुवे मजदूर पैदल ही अपने घर लौटने का सफर पूरा कर रहें है। कोरोना माहमारी के बीच लॉकडाउन का दंश झेल रहें मजदूर वर्ग अपने घर पहुँचने के लिए निकले है।
आप को बता दे कि झारखंड के युवा मजदूर पिछले सोमवार से घर पहुँचने की आश लिए पैदल यात्रा में निकल गए है जिन्हें शासन की ओर से यात्रा के दौरान गाड़ी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

6 दिन का सफर पूरा कर आज बिलासपुर पहुँचे है सिकंदराबाद से झारखंड का है सफर अभी 15 दिन का और सफर कर पहुचेंगे झारखंड। सुविधाएं उपलब्ध नही होने की वजह से पैदल जाने को है मजबूर।




सभी मजबूत कम उम्र के है जो काम की तलाश में सिकंदराबाद गए हुवे थे। जिनसे बात करने पर पता चला कि रास्ते में खाने-पीने के लिए लोगो ने संभव मदद की है जिसके द्वारा रास्ते मे खाने के लिए मिल जाता है




बिलासपुर में रुकने की व्यवस्था करने पर यहाँ रुगेंगे की नही सवाल पर बोले मजदूर यहाँ नही रुकेंगे अब सीधे घर ही जाना है घर पहुँच कर ही रुकेंगे, घर पहुँचने के लिए ही इतना लंबा सफर पैदल तय कर रहें है।


Post a Comment

0 Comments