BIG BREAKING : कोरोनो वार्ड में ड्यूटी करने वाली जूनियर डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच अब एक जूनियर डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गई है.सिम्स में कार्य करने वाली डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाई गई है, बताया जा रहा है कि डॉक्टर सिम्स के कोविड वार्ड में कार्यरत थी, किसी डॉक्टर को कोरोना होना यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला है.
इसके साथ ही गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में भी एक नया कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है. इन दोनों मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है. आप को बता दे कि अब तक 216 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें 64 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं ।
सिम्स की जूनियर डॉक्टर भी मिली कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
अब एक्टिव मरीजो की संख्या 152
कांकेर 5
*बिलासपुर 18*
रायगढ़ 5
राजनांदगांव 21
बालोद 18
कोरिया 5
कवर्धा 7
जांजगीर 12
बलौदाबाजार 15
गरियाबंद ( राजिम ) 4
सरगुजा 3
सूरजपुर 1
कोरबा 13
मुंगेली 12
रायपुर 1
बेमेतरा 1
बलरामपुर 1
रायगढ़ 4
पेंड्रा 2
जशपुर 1
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।