ब्रेंकिंग : थाना प्रभारियों का हुवा तबादला, आदेश जारी देखिये किसको कहाँ भेजा गया।
रायपुर। राजधानी रायपुर के तीन निरीक्षकों का आज तबादला आदेश जारी हुवा है. आदेश के मुताबिक निरीक्षक मंजुलता राठौर को थाना डीडी नगर से हटाकर महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं वर्तमान में महिला थाना प्रभारी योगिता खापर्डे है. उन्हें डीडी नगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है. ये तबादला आदेश एएसपी आरिफ शेख ने जारी किया है.
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।