BREAKING दुःखद खबर : ट्रेलर से हुई मजदूरों से भरी बस की टक्कर, ड्राइवर की मौत, आधा दर्जन मजदूर हुवे घायल।

BREAKING दुःखद खबर : ट्रेलर से हुई मजदूरों से भरी बस की टक्कर, ड्राइवर की मौत, आधा दर्जन मजदूर हुवे घायल।








बेमेतरा । (परस यादव) मजदूरों को घर पहुँचे में आने वाली समस्या में एक समस्या सड़क हादसा भी है, लाख परेशानियों से गुजरते हुए मजदूर अपने घर की ओर जा रहे है, जिस बीच हादसा भी हो रहा है, आज आज पुणे से बिलासपुर जा रहे मजदूर भी हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं आधे दर्जन से ज्यादा लोगों के गंभीर बताये जा रहें है।





यह घटना नांदघाट थाना टेमरी गांव के पास की है, वही मजदूरों को घर लेकर जाती बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौत हो गई और आधे दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।


Post a Comment

0 Comments