सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है
प्रश्नों के उत्तर कॉमेंट बॉक्स में दे। (कुल-30 अंक)
प्रत्येक प्रश्न 03 अंकों के-
1. टैली क्या है इसकी परिभाषा लिखिए टैली को किस सन् में और किसने बनाया था।
उत्तर:-
2. टैली के इतिहास के बारे में संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
उत्तर:-
3. टिप्पणी लिखिए।
1. Capital
2.transaction
3.discount
4.trade discount
5.cash discount
6.liabilities
4. Tally के कितने verions है। और कौन कौन से।
उत्तर:-
5. टैली में POS ,(पॉइंट ऑफ सेल) क्या है? समझाइए
उत्तर:-
6. कैश बुक और बैंक स्टेटमेंट में क्या अंतर होता है
उत्तर:-
7. ट्रायल बैलेंस क्या होता है?
उत्तर:-
8. 9 ERP का full form बताइए।
उत्तर:-
9. BRS क्या है एक्सप्लेन करिए।
उत्तर-
10. एकाउंटिंग क्या है एक्सप्लेन करिए।
उत्तर:-
अन्य संबंधित प्रश्न उत्तर के लिए नीचे दिए लिंक पर जाए।
कम्प्यूटर से जुड़े कुछ संक्षिप्त रूप - A to z all full forms Computer full form
current affairs 2020 in hindi, हिंदी समसामयिक घटना चक्र 2020
बड़ी खबर - छत्तीसगढ़ के सभी आई.टी.आई. खोलने का समय जारी DGT ने जारी किया गाइडलाइन -
35 Comments
9___ Enterprise Resource, planning hai
ReplyDeleteManish Kumar markandey
9__Enterprise , Resource, planning
ReplyDelete9_Enterprise, Resource planning
ReplyDeleteManish Kumar markandey
Hii
ReplyDeleteM
7___ लेजर में जो शेष आता है वह सही है या नहीं जांचने के लिए लिखा तैयार किया जाता है जिसे ट्रायल बैलेंस कहा जाता है।
ReplyDeleteमनीष कुमार
10___ नेट क्यों ऑन कर दो शब्दों के मेल से बने लेखांकन में लेख का मतलब लिखने से होता है तथा अंकन का मतलब अंको से होता है किसी घटनाक्रम को अंको में लिखे जाने का लेखा कर कहा जाता है किसी खास खास उद्देश्य को हासिल करने के लिए घटित घटनाओं को अंकों में लिखें जाने के कनिया को लेखांकन accounting कहा जाता है
ReplyDeleteManish Kumar markandey
9__BRS__bank reconciliation statement __bahikhata paddti Mein Bank suhalka tha Ek Aisi prakriya hai jo Kisi Sangathan ke bank Vitran main dikhayen Gaya Bank say ke bich tithi ke Antar Ko spasht karati Hai. Jaise ki Bank dwara aapurti ki jaati hai aur Sangathan ke Swayam Lekha Abhilekh ko Dikhai Gai Rashi ke anusar hai
ReplyDeleteManish Kumar markandey
6___कैश बुक में हम क्या करते हैं फेसबुक में बढ़ाने के लिए डेविड फेसबुक घटाने के लिए क्रेडिट करते हैं बैंक वाले ठीक इसी का उल्टा अर्थ करेंगे बैंक बढ़ाने के लिए क्रेडिट करेंगे और घटाने के लिए डेबिट करें।
ReplyDeleteManish Kumar markandey
5___POS-. It is computer rice Kaise registration which AIDS the sales total computes the state sale tax weare VAT calculate the change from the money can the sender automatically e automatically update the storage inventory to debit the amount of inventory sold.
ReplyDeleteManish Kumar markandey
3___CAPITAT- आंसर द्वारा बिजनेस में लगाया गया धर्म जिसे इक्विटी भी कहते हैं।
ReplyDeleteTransaction __ किसी वैल्युएबल कंसीडरेशन के लिए सामानों सदस्यों के एक्सचेंज का कार्य।
डिस्काउंट___डिस्काउंट vah amount hai jo Businessman ke dwara product ke sales ko badhane ke liye Kiya jata hai.
Trade discount___सेल्स के द्वारा कस्टमर को ढूंढ की लिस्टेड प्राइस पर एक फिक्स्ड परसेंटेज का दिया जाने वाला न्यू सोंग ट्रेड डिस्काउंट कहलाता है।
कैश डिस्काउंट___ यहां कस्टमर से को एक फ़िक्स्ड पीरियड प्राम्प्ट में प्राइस पेमेंट करने के लिए दिया जाने वाला डिस्काउंट है।
लायबिलिटी___ वैसे आइटम जो कस्टमर से फॉर्मज बाहर से कर्ज के तौर पर ले रखे होते हैं। , लायबिलिटी कहते हैं। लायबिलिटीज डेट से होते हैं तथा यह अमाउंट क्रेडिट के होते हैं।
मनीष कुमार
२ टैली का इतिहास ____ सन 1986 में श्यामसुंदर गोयंका और उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर बनाया था 1928 में इस प्रोडक्ट नाम बदलकर पहली बार दिल्ली रखा गया 1999 में इस कंपनी में फार्मूला कंपनी का नाम से बदन स्टाइलिश अनुसार रखा 2001 में साल में नए संस्करण यानी टेली सिक्स पॉइंट 3 लॉन्च किया गया।
ReplyDeleteमनीष कुमार
Ans- 10
ReplyDeleteएकाउंटिंग एक ऐसी प्रोसेस है जो आर्थिक सूचना की पहचान रिकॉर्डिंग सारांश और रिपोर्टिंग करने में तथा निर्माताओं के लिए विक्की सूचना देकर निर्णय लेने में सहायता करता है। एकाउंटिंग लेनदेन एवं घटना जो पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से वित्तीय प्रकृति की होती है। को मुद्रा के रूप में प्रभावशाली ढंग से लिखने वर्गीकृत करने और sapeksh me व्यक्त करने एवं उनके परिणामों की विश्लेषणात्मक व्याख्या करने की कला है।
Ans-05
POST=>इसका पूरा नाम point of sales है। जो छोटी दुकान से बड़े मॉलश के लिए वस्तुओं की बिक्री के लिए पोस्ट की सुविधा दी है। पोस्टर कैश रजिस्टर इन्वेंटरी और टेस्ट मैनेज करने के लिए बहुत ही उपयोगिता सुविधा हैं।
जब कुछ कीमत cheque और कुछ कीमत क्रेडिट कार्ड से भुगतान करनी हो और बाकी कैश भुगतान हो तब पोस्ट में उसकी प्रविष्टि सिंगल एंट्री से कर सकते हैं आदि।
Roshan Lal
उत्तर क्रमांक 1
ReplyDeleteTally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं सन् 1986 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर बनाया था
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
Answer no - 01
ReplyDeleteTally :-
टैली को “एक Accounting सॉफ्टवेयर के रूप में परिभाषित किया गया है जो सभी व्यवसाय और व्यक्तिगत संचालन या लेनदेन रिकॉर्ड करता है।” छोटे और मध्यम आकार की व्यावसायिक फर्म के लिए डिज़ाइन किया गया एक सॉफ्टवेयर। लेकिन क्या आपको पता है कि टैली सिर्फ एक सॉफ्टवेयर नहीं है? टैली इसके नाम से कहीं अधिक है। सन्1986 श्यामसुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर बनाया।
Answer no - 02
टैली का इतिहास (History of Tally in Hindi)
लेकिन Tally Solution कंपनी को पहले Peutronics के नाम से जाना जाता था. ... 1988 में इस प्रोडक्ट का नाम बदलकर पहली बार Tally रखा गया. 1999 में इस कंपनी ने formally कंपनी का नाम बदलकर Tally Solutions रखा. 2001 के साल में Tally के नए संस्करण यानि Tally 6.3 को लांच किया गया.।
Answer no -03
1. Capital :-
कैपिटल या पूंजी ,बिजनेस के मालिक द्वारा बिजनेस में किया गया निवेश होता है ।कैपिटल ,कैश या एसेटस के रूप में होता है बिजनेस के लिए ,कैपिटल भी एक लायबिलिटी होती है।
2. Transaction :-
टा्ंजैक्शन एक वित्तीय लेनदेन एक समझौता या संचार है जो एक परिसंपत्ति का आदान प्रदान करता है।
3. Discount:-
... जब निर्माता अपने ग्राहक को अंकित मूल्य अथवा विक्रय मूल्य पर एक निश्चत दर से कटौती देता है तो उस छूट या कटौती को व्यापारिक बट्टा कहा जाता है। व्यापारिक बट्टे का पुस्तकों में लेखा नहीं किया जाता हैं।
4 . Trade discount:-
व्यापारी बट्टा (Tdare Discount) :- जब निर्माता अपने ग्राहक को अंकित मूल्य अथवा विक्रय मूल्य पर एक निश्चत दर से कटौती देता है तो उस छूट या कटौती को व्यापारिक बट्टा कहा जाता है।
5.cash discount:-
... नकद बट्टा (Cash Discount) :- ग्राहकों से तुरंत अथवा एक निश्चित अवधि के अंदर नकद भुगतान प्राप्त करने के उद्देश्य से जो छूट दी जाती है उसे नकद बट्टा या रोकड़ बट्टा कहते हैं।
6. Liabilities:-
लायबिलिटीज दूसरों के द्वारा बिजनेस को दी जाती है ।अतः या बिजनेस के लिए ऋण होती है ।
उदाहरण :- बैंक से लिया गया लोन।
Nirmla sahu
ITI magarlod
उत्तर क्रमांक2
ReplyDeleteFटैली सॉल्यूशंस(TALLY SOLUTIONS),
जिसे पीट्रोनिक्स (PEUTRONICS) के नाम से जाना जाता है, की स्थापना 1 9 86 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने की थी। श्याम सुंदर गोयनका एक ऐसी कंपनी चला रही थी जिसने दक्षिणी और पूर्वी भारत में पौधों और कपड़ा मिलों को कच्चे माल और मशीन भागों की आपूर्ति की थी। सॉफ़्टवेयर खोजने में असमर्थ जो खातों की अपनी पुस्तकों का प्रबंधन कर सकता है BL DS FY,, उसने अपने बेटे भारत गोयनका, एक गणित स्नातक से एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने के लिए कहा जो उसके व्यापार के लिए वित्तीय खातों (FINANCIAL ACCOUNTS) को संभालेगा। लेखांकन सॉफ्टवेयर का पहला संस्करण एमएस-डॉस एप्लिकेशन के रूप में लॉन्च किया गया था। इसमें केवल मूल लेखांकन कार्य थे, और BLS PEUTRONICS FINANCIAL ACCOUNTANT नाम दिया गया था।
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
Answer no - 4
ReplyDelete2006 में Tally के 2 version को release किया गया ।
1. Tally 8.1
2. Tally 9. ये Tally के maultilingual version थे.
Answer no - 05
POS :- Point of sales
Tally ERP 9 में छोटे दुकानदार से बड़े माल्स के लिए वस्तुओं की बिक्री के लिए पीओएस की सुविधा दी है । POS कैश रजिस्टर इन्वेंटरी और टैक्स मैनेज करने के लिए बहुत ही उपयोगी सुविधा है ।कुछ कीमत क्रेडिट कार्ड से भुगतान करनी हो और बाकी कैश भुगतान हो तब पीओएस प्रविष्टि सिंगल एंट्री कर सकते हैं।
Answer no - 06
Cash Book और Passbook/Bank statement में अंतर
Cash book में हम क्या करते हैं cash book बढ़ाने के लिए debit और cash book घटाने के लिए credit करते हैं.
Bank वाले ठीक इसका उल्टा करेंगे अर्थात bank बढ़ाने के लिए credit करेगा और घटाने के लिए debit करेगा।
Nirmla sahu
ITI magarlod
Answer no - 01
ReplyDeleteTally :-
टैली को “एक Accounting सॉफ्टवेयर के रूप में परिभाषित किया गया है जो सभी व्यवसाय और व्यक्तिगत संचालन या लेनदेन रिकॉर्ड करता है।” छोटे और मध्यम आकार की व्यावसायिक फर्म के लिए डिज़ाइन किया गया एक सॉफ्टवेयर। लेकिन क्या आपको पता है कि टैली सिर्फ एक सॉफ्टवेयर नहीं है? टैली इसके नाम से कहीं अधिक है। सन्1986 श्यामसुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर बनाया।
Answer no - 02
टैली का इतिहास (History of Tally in Hindi)
लेकिन Tally Solution कंपनी को पहले Peutronics के नाम से जाना जाता था. ... 1988 में इस प्रोडक्ट का नाम बदलकर पहली बार Tally रखा गया. 1999 में इस कंपनी ने formally कंपनी का नाम बदलकर Tally Solutions रखा. 2001 के साल में Tally के नए संस्करण यानि Tally 6.3 को लांच किया गया.।
Answer no -03
1. Capital :-
कैपिटल या पूंजी ,बिजनेस के मालिक द्वारा बिजनेस में किया गया निवेश होता है ।कैपिटल ,कैश या एसेटस के रूप में होता है बिजनेस के लिए ,कैपिटल भी एक लायबिलिटी होती है।
2. Transaction :-
टा्ंजैक्शन एक वित्तीय लेनदेन एक समझौता या संचार है जो एक परिसंपत्ति का आदान प्रदान करता है।
3. Discount:-
... जब निर्माता अपने ग्राहक को अंकित मूल्य अथवा विक्रय मूल्य पर एक निश्चत दर से कटौती देता है तो उस छूट या कटौती को व्यापारिक बट्टा कहा जाता है। व्यापारिक बट्टे का पुस्तकों में लेखा नहीं किया जाता हैं।
4 . Trade discount:-
व्यापारी बट्टा (Tdare Discount) :- जब निर्माता अपने ग्राहक को अंकित मूल्य अथवा विक्रय मूल्य पर एक निश्चत दर से कटौती देता है तो उस छूट या कटौती को व्यापारिक बट्टा कहा जाता है।
5.cash discount:-
... नकद बट्टा (Cash Discount) :- ग्राहकों से तुरंत अथवा एक निश्चित अवधि के अंदर नकद भुगतान प्राप्त करने के उद्देश्य से जो छूट दी जाती है उसे नकद बट्टा या रोकड़ बट्टा कहते हैं।
6. Liabilities:-
लायबिलिटीज दूसरों के द्वारा बिजनेस को दी जाती है ।अतः या बिजनेस के लिए ऋण होती है ।
उदाहरण :- बैंक से लिया गया लोन।
Nirmla sahu
ITI magarlod
Answer no - 07
ReplyDeleteट्रायल बैलेंस :-
लेजर में जो शेष आता है वह सही है या नहीं इसे जाँचने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे Trial Balance कहा जाता है । ... तलपट वित्तीय वर्ष के अन्त में अथवा अन्य किसी तिथि पर खाता-बही में खोले गए खातों के शेषों की वह सूची है जो इस जाँच-पड़ताल के लिए बनायी जाती है कि क्या वास्तव में डेबिट योग क्रेडिट योग के समान है।
Answer no - 08
ERP :- Enterprise Resource Planning हैं।
Answer no - 09
Cash Book एवं Pass Book के शेष में होने वाले अंतर को मिलाने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation Statement) कहा जाता है।
Answer no - 10
लेख एवं अंकन दो शब्दों के मेल से वने लेखांकन में लेख से मतलब लिखने से होता है तथा अंकन से मतलब अंकों से होता है । किसी घटना क्रम को अंकों में लिखे जाने को लेखांकन (Accounting) कहा जाता है । किसी खास उदेश्य को हासिल करने के लिए घटित घटनाओं को अंकों में लिखे जाने के क्रिया को लेखांकन कहा जाता है ।
Nirmla sahu
ITI magarlod
उत्तर क्रमांक 5
ReplyDeletePos का पूरा नाम point of sales है Tally ERP 9 में छोटे दुकानदार से बड़े मॉल्स के लिए
वस्तुओं की बिक्री के लिए pos की सुविधा दी है pos cash Registers,Inventory और Tax Manage करने के लिए बहुत ही उपयोगी सुविधा है जब कीमत बाल्टी मोड में चुकानी हो अर्थात कीमत Cheque और कुछ कीमत क्रेडिट कार्ड से भुगतान करनी हो और बाकी कैशबुक तान हो तब पीओएस में इसकी प्रविष्ट सिंगल एंट्री से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पीओएस इनवॉइस में एंट्री के दौरान बिल की कीमत कितनी है और कितना कैश आया और ग्राहक को कितनी कीमत वापिस करनी है, वह सूचना देता है।
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर क्रमांक 7
ReplyDeleteTrial का अर्थ जाँच से होता है तथा Balance का अर्थ शेष से होता है लेजर में जो शेष आता है वह सही है या नहीं इसे जाँचने के लिए जो अकाउंट तैयार किया जाता है उसे Trial Balance कहा जाता है । Trial balance फाइनेंशियल ईयर के अन्त में अथवा अन्य किसी निश्चिंत तारीख पर बनाया जाता है | Trial Balance, लेज़र में खोले गए खातों के शेषों की वह सूची है जो इस जाँच-पड़ताल के लिए बनायी जाती है कि क्या वास्तव में डेबिट योग क्रेडिट योग के बराबर है। ट्रायल बैलेंस के उपलब्ध रहने से final account बनाने में सहायता मिलती है। ट्रायल बैलेंस अकाउंट का स्टेटमेंट होता है, जो लेज़र में क्रेडिट व डेबिट के आइटमों की या तो कुल राशि या बैलेंस दर्शाता है।
ट्रायल बैलेंस ledger में जनरल की एंट्री को रिकॉर्ड करने व अकाउंट का बैलेंस निकालने के लिए तैयार किया जाता है। सभी डेबिट की एंट्री को एक तरफ व सारी क्रेडिट की एंट्री को दूसरी तरह लिखा जाता है। ट्रायल बैलेंस की डेबिट साइड का जोड़ क्रेडिट साइड के जोड़ के बराबर होना चाहिए। यदि डेबिट का टोटल क्रेडिट के बराबर नहीं होता है तो निश्चित रूप से कोई गलती ledger account में रह गई है। ट्रायल बैलेंस इस प्रकार की error का पता लगाने वाला एक टूल है।
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
उत्तर क्रमांक8
ReplyDeleteEnterprise Resource Planning
नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
answer no 1
ReplyDeleteTally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं।
founded :- 1986
founder :- shyam sunder goenka and his son bharat goenka
answer no 2
ReplyDeleteटैली सॉल्यूशंस(TALLY SOLUTIONS), जिसे पीट्रोनिक्स (PEUTRONICS) के नाम से जाना जाता है, की स्थापना 1 9 86 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने की थी। श्याम सुंदर गोयनका एक ऐसी कंपनी चला रही थी जिसने दक्षिणी और पूर्वी भारत में पौधों और कपड़ा मिलों को कच्चे माल और मशीन भागों की आपूर्ति की थी। सॉफ़्टवेयर खोजने में असमर्थ जो खातों की अपनी पुस्तकों का प्रबंधन कर सकता है BL DS FY,, उसने अपने बेटे भारत गोयनका, एक गणित स्नातक(A MATHS GRADUATE) से एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने के लिए कहा जो उसके व्यापार के लिए वित्तीय खातों (FINANCIAL ACCOUNTS) को संभालेगा। लेखांकन सॉफ्टवेयर (ACCOUNTING SOFTWARE) का पहला संस्करण एमएस-डॉस एप्लिकेशन (MS-DOS APPLICATION) के रूप में लॉन्च किया गया था। इसमें केवल मूल लेखांकन कार्य थे, और BLS PEUTRONICS FINANCIAL ACCOUNTANT नाम दिया गया था।
answer no 4
ReplyDeleteversions of tally - 7
names of versions - 4.0,4.5,5.4,6.3,7.2,8.1,9.0
answer no 5
ReplyDeletePos का उपयोग हम अक्सर billing process के लिए ही करते है। आइये आपको एक उदाहरण से बताते है जैसे कि जब भी आप कुछ भी खरिदने Moll में जाते है तो वहाँ पर आप payment cash में भी कर सकते है, चेक़ के जरिये भी कर सकते है,Credit card, Debit card और या तो कोई Gift voucher इत्यादि के जरिये भी कर सकते है।
आप देखते होंगे कि जब भी आप पेमेंट करते है तो तुरंत आपको Bill मिल जाता है,और इसके लिए आप कोई भी Mode of payment को select कर सकते है,यही जो billing process होती है इसी billing process को हम (Point of sale) कहते है।।अधिकतर pos invoicing का use आप देखते होंगे molls, या sale कपड़ो की लगती है वहा पर जो invoicing करते है वो सभी pos invoice का उपयोग करते है और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है.
answer no 6
ReplyDeleteBank Statement ऐसे विवरण को कहते हैं जिसमें एक निश्चित समय अवधि में किसी बैंक खाते में की गयीं लेन देन को विस्तार से दर्शाया जाता है। इससे खातेदार अपने खाते में हुई ट्रांजेक्शन्स के बारे में जान पाता है। यह स्टेटमेंट कंप्यूटर पर प्रिँट हुए कागज पर या एक पुस्तिका के रूप में मिलती है जिसे पासबुक कहा जाता है। खातेदार अपनी Bank Statement इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन भी देख सकता है। इसे पीडीएफ या एक्सेल फाइल के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं। कई बैंक आपकी Bank Statement इमेल के जरिए प्रतिमाह भेज देते हैं।
कैश बुक, एक नकद पुस्तक एक वित्तीय पत्रिका है जिसमें सभी नकद प्राप्तियां और भुगतान शामिल हैं, जिसमें बैंक जमा और निकासी शामिल हैं। कैश बुक में प्रविष्टियां फिर सामान्य खाता बही में पोस्ट की जाती हैं। रोकड़ बही/कैश बुक का उपयोग नकद प्राप्तियों और भुगतानों को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है
answer no 7
ReplyDeleteTrial से मतलब जाँच से होता है तथा Balance से मतलब शेष से होता है ।
लेजर में जो शेष आता है वह सही है या नहीं इसे जाँचने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे Trial Balance कहा जाता है ।
दूसरे शब्दों में
लेजर के शेष को जाँचने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे Trial Balance कहा जाता है ।
तलपट वित्तीय वर्ष के अन्त में अथवा अन्य किसी तिथि पर खाता-बही में खोले गए खातों के शेषों की वह सूची है जो इस जाँच-पड़ताल के लिए बनायी जाती है कि क्या वास्तव में डेबिट योग क्रेडिट योग के समान है।
Answer no 8
ReplyDeleteEPR 9 :- enterprise resource planning
Answer no 9
ReplyDeleteCash Book एवं Pass Book के शेष में होने वाले अंतर को मिलाने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation Statement) कहा जाता है।
Answer number 10
ReplyDeleteलेख एवं अंकन दो शब्दों के मेल से वने लेखांकन में लेख से मतलब लिखने से होता है तथा अंकन से मतलब अंकों से होता है । किसी घटना क्रम को अंकों में लिखे जाने को लेखांकन (Accounting) कहा जाता है । किसी खास उदेश्य को हासिल करने के लिए घटित घटनाओं को अंकों में लिखे जाने के क्रिया को लेखांकन कहा जाता है ।
Ans-01
ReplyDeleteटैली क्या है?Pahle ek accounting software hai. jo telesolution PVP. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है सामान्य बोलचाल में टैली को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता है अपने व्यापार मी में किसी कंपनी की मिट्टी लेनदेन को लिख कर रखना ही एकाउंटिंग कहलाता है।
टैली को सन 1986 में श्याम सुंदर गोयंका और उनके बेटे भारत गोयंका ने मिलकर बनाया था।
Ans-04
टैली के वर्जन=>
1.Tally 5.4
2.Tally6.3
3.tally7.2
4.tally8.1
5. tally 9.0
Roshan lal
घर मे रहे सुरक्षित रहे
ReplyDeleteans no. 01
ReplyDeleteTally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं। पहले के जमाने में इसे बहियों में हाथ से लिखकर रखा जाता हैं, समय के बदलाव के साथ ही, कम्पनी के अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आज कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं
सन 1986 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने की थी
ans no. 02
टैली सॉल्यूशंस(Tally Solutions), जिसे पीट्रोनिक्स (Peutronics) के नाम से जाना जाता है, की स्थापना 1 9 86 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने की थी। श्याम सुंदर गोयनका एक ऐसी कंपनी चला रही थी जिसने दक्षिणी और पूर्वी भारत में पौधों और कपड़ा मिलों को कच्चे माल और मशीन भागों की आपूर्ति की थी। सॉफ़्टवेयर खोजने में असमर्थ जो खातों की अपनी पुस्तकों का प्रबंधन कर सकता है bl ds fy,, उसने अपने बेटे भारत गोयनका, एक गणित स्नातक(a Maths graduate) से एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने के लिए कहा जो उसके व्यापार के लिए वित्तीय खातों (financial accounts) को संभालेगा। लेखांकन सॉफ्टवेयर (accounting software) का पहला संस्करण एमएस-डॉस एप्लिकेशन (MS-DOS application) के रूप में लॉन्च किया गया था। इसमें केवल मूल लेखांकन कार्य थे, और bls Peutronics Financial Accountant नाम दिया गया था।
ans no. 03
01. Capital -उस धनराशि को पूँजी कहा जाता है जिसे व्यवसाय का स्वामी व्यवसाय में लगाता है। इसी राशि से व्यवसाय प्रारम्भ किया जाता है। स्थिर पूँजी :- सम्पत्तियों को प्राप्त करने के लिए जो धनराशि लगाई जाती है, वह स्थित पूँजी कहलाती है, जैसे - मशीनरी तथा संयंत्र का क्रय, भूमि तथा भवन का क्रय।
02. Transaction - टैली में अकाउंट्स वाउचर प्रविष्ट करने के लिए टैली के मेन मैन्यू पर Accounting Vouchers को सिलेक्ट करें। वाउचर एंट्री स्क्रीन में बटन बार पर हमें प्रत्येक वाउचर टाइप के दिए एक बटन प्राप्त होगा। वाउचर एंट्री स्कीन का संबंधित टाइप प्राप्त करने के लिए उपयुक्त बटन को क्लिक करे या उससे संबंधित Function Key दबाएँ।
03. Discount-Discount वो होता है जब भी कोई product हम Market से buy करते है तो उस Product पर कुछ percent की छूट को ही discount कहते है।
04.Trade Discount -व्यापार छूट, आपूर्ति की गई वस्तुओं की सूची या कैटलॉग कीमतों पर वस्तुओं / सेवाओं के आपूर्तिकर्ता द्वारा दी गई कटौती है।यह व्यापार विचार के कारण प्रदान किया जाता है जैसे कि व्यापार प्रथाओं, बड़ी मात्रा में आदेश, आदि। व्यापार छूट को अलग से खातों की किताबों में नहीं दिखाया जाता है, और खरीद या बिक्री की किताब में दर्ज सभी राशियों को केवल शुद्ध राशि में किया जाता है।क्रेडिट और नकद लेनदेन दोनों पर व्यापार छूट की अनुमति है।व्यापार छूट खरीद के आधार पर दी जाती है।
05.Cash Discount - एक नकद छूट माल की आपूर्तिकर्ता या सेवाओं के प्रदाता द्वारा चालान मूल्य से खरीदार को दी जाने वाली कटौती है।यह एक निर्दिष्ट समय के भीतर एक बिल का भुगतान करने के बदले में एक प्रोत्साहन या एक प्रेरणा के रूप में प्रदान किया जाता है।पुस्तकों में नकद छूट अलग से दिखाई जाती है यह लाभ और हानि ए / सी में एक व्यय के रूप में दिखाया गया है।नकद भुगतान केवल नकद भुगतान पर ही दिया जाता है।नकद छूट भुगतान के आधार पर दी जाती है।
06. Liabilities - वह, धन जो व्यावसायिक उपक्रम को दूसरों को देना है, दायित्व कहा जाता है ; जैसे लेनदार, देय बिल, ऋण एवं अधिविकर्ष इत्यादि। इस प्रकार दायित्व देयताएँ हैं, ये सभी राशियाँ हैं, जो लेनदारों को भविष्य में देय हैं।
Pushpjeet Sahu
I.T.I. Magarlod
ans no. 04
ReplyDeleteTally - 4.0, 4.5, 5.0, 5.4, 6.3, 7.2, 8.1, 9, ERP 9.
ans no. 05
यह एक तरह का छोटा बिल है जिसका उपयोग कस्टमर को देने के लिए किया जाता है सबसे पहले यह समझना होगा की जो सेल्स की अभी तक की हम एंट्री कर रहे थे वह सब डीलर के लिए अर्थात सामान की मात्रा हमेशा ज्यादा रहती थी तो हम बिल भी उसी तरह का प्रिंट करते थे लेकिन छोटे ग्राहक को जो हमसे कम सामान लेकर जाते है उने इतना बड़ा बिल देना उचित नही होगा क्यंकि वह ज्यादा से हर बार एक या दो ही सामान खरीदता है इसलिए उन्हें हम एक छोटी सी स्लिप या बिल देंगे जिसे हम POS इनवॉइस कहते है |
ans. no. 06
चैक काटा गया परन्तु भुगतान के लिए प्रस्तुत नहीं किया गया चैक जमा किया गया परन्तु चढ़ाया नहीं गयाचैक जमा किया गया परन्तु वसूली नहीं हुआचैक प्राप्त हुआ परन्तु भेजा नहीं गयाबैंक ने गलती से में नाम कर दियाबैंक ने गलती से में जमा कर दियाबैंक के द्वारा ब्याज दिया गया बैंक के द्वारा ब्याज लिया गयाबैंक के द्वारा खर्च लिया गया
ans . 07
Trial से मतलब जाँच से होता है तथा Balance से मतलब शेष से होता है ।
लेजर में जो शेष आता है वह सही है या नहीं इसे जाँचने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे Trial Balance कहा जाता है ।
दूसरे शब्दों में
लेजर के शेष को जाँचने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे Trial Balance कहा जाता है ।
तलपट वित्तीय वर्ष के अन्त में अथवा अन्य किसी तिथि पर खाता-बही में खोले गए खातों के शेषों की वह सूची है जो इस जाँच-पड़ताल के लिए बनायी जाती है कि क्या वास्तव में डेबिट योग क्रेडिट योग के समान है।
ans no. 08
Enterprise Resource Planning (ERP) सॉफ्टवेयर प्रभावी निर्णय लेने में सुधार लाने के उद्देश्य से ऑर्गनाइज़ेशन के सभी प्रमुख क्षेत्रों से इनफॉर्मेशन को मैनेज और कनेक्ट करने में बिज़नेस की सहायता करते हैं।
ans. no. 09
बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation Statement) क्या है ? Cash Book एवं Pass Book के शेष में होने वाले अंतर को मिलाने के लिए जो लेखा तैयार किया जाता है उसे बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation Statement) कहा जाता है।
ans no. 10
Accounting ko हिंदी mein लेखांकन kaha jata है। ये process होता है जो की Financial Aspects (वित्तीय पहलुओ) को record रखता है। Accounting का process किसी भी organization या business में हो रहे financial transactions के बारे में लिखित रूप में जानकारी रखता है।
Accounting में जितना विज्ञान है उतना ही कला भी। ये पैसों के लेनदेन को रिकॉर्ड करता है, वर्गीकृत यानि क्लासिफ़ाइ करते है, और उनके सारांश तैयार करके उनको इस प्रकार प्रस्तुत करते है, जिससे उनका विश्लेषण या निर्वचन हो सके।
Pushpjeet Sahu
I.T.I. Magarlod
answer no 3
ReplyDelete01. Capital -उस धनराशि को पूँजी कहा जाता है जिसे व्यवसाय का स्वामी व्यवसाय में लगाता है। इसी राशि से व्यवसाय प्रारम्भ किया जाता है। स्थिर पूँजी :- सम्पत्तियों को प्राप्त करने के लिए जो धनराशि लगाई जाती है, वह स्थित पूँजी कहलाती है, जैसे - मशीनरी तथा संयंत्र का क्रय, भूमि तथा भवन का क्रय।
02. Transaction - टैली में अकाउंट्स वाउचर प्रविष्ट करने के लिए टैली के मेन मैन्यू पर Accounting Vouchers को सिलेक्ट करें। वाउचर एंट्री स्क्रीन में बटन बार पर हमें प्रत्येक वाउचर टाइप के दिए एक बटन प्राप्त होगा। वाउचर एंट्री स्कीन का संबंधित टाइप प्राप्त करने के लिए उपयुक्त बटन को क्लिक करे या उससे संबंधित Function Key दबाएँ।
03. Discount-Discount वो होता है जब भी कोई product हम Market से buy करते है तो उस Product पर कुछ percent की छूट को ही discount कहते है।
04.Trade Discount -व्यापार छूट, आपूर्ति की गई वस्तुओं की सूची या कैटलॉग कीमतों पर वस्तुओं / सेवाओं के आपूर्तिकर्ता द्वारा दी गई कटौती है।यह व्यापार विचार के कारण प्रदान किया जाता है जैसे कि व्यापार प्रथाओं, बड़ी मात्रा में आदेश, आदि। व्यापार छूट को अलग से खातों की किताबों में नहीं दिखाया जाता है, और खरीद या बिक्री की किताब में दर्ज सभी राशियों को केवल शुद्ध राशि में किया जाता है।क्रेडिट और नकद लेनदेन दोनों पर व्यापार छूट की अनुमति है।व्यापार छूट खरीद के आधार पर दी जाती है।
05.Cash Discount - एक नकद छूट माल की आपूर्तिकर्ता या सेवाओं के प्रदाता द्वारा चालान मूल्य से खरीदार को दी जाने वाली कटौती है।यह एक निर्दिष्ट समय के भीतर एक बिल का भुगतान करने के बदले में एक प्रोत्साहन या एक प्रेरणा के रूप में प्रदान किया जाता है।पुस्तकों में नकद छूट अलग से दिखाई जाती है यह लाभ और हानि ए / सी में एक व्यय के रूप में दिखाया गया है।नकद भुगतान केवल नकद भुगतान पर ही दिया जाता है।नकद छूट भुगतान के आधार पर दी जाती है।
06. Liabilities - वह, धन जो व्यावसायिक उपक्रम को दूसरों को देना है, दायित्व कहा जाता है ; जैसे लेनदार, देय बिल, ऋण एवं अधिविकर्ष इत्यादि। इस प्रकार दायित्व देयताएँ हैं, ये सभी राशियाँ हैं, जो लेनदारों को भविष्य में देय हैं।
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।