Tally Erp -9, टैली के प्रश्न उत्तर

                       

                        Tally ERP-9

Tally ERP-9




Subject- Tally                                           Time-03 hr
    Number-30                                                questions-10

सभी प्रश्नो को हल करना अनिवार्य है।।

प्रत्येक प्रश्न 03 अंक के है।


1. टैली क्या है? इसका उपयोग क्यों और कहा किया जाता है?
उत्तर:-

2. टैली 7.2 एवं टैली ERP 9 में क्या अंतर है।
उत्तर:-

3. टैली ERP- 9 कि विशेषताओं के बारे में बताइए?
उत्तर:-

4. टैली ERP- 9 में कौन से 2 पूर्व निर्धारित लेजर उपलब्ध है?
उत्तर:-

5. टैली ERP- 9 में आप किस प्रकार के लेजर बना सकते है?
उत्तर:-

6. टैली ERP- 9 में वाउचर क्रिएशन और अल्टर्नेशन स्क्रीन कि शॉटकट की क्या है?
उत्तर:-




7. टैली ERP- 9 में ग्रुप क्या है?
उत्तर:-

8. टैली ERP- 9 में वाउचर कितने प्रकार के होते है नाम बताइए?
उत्तर:-

9. टैली ERP- 9 में वाउचर बनाने का शॉर्टकट key kya है?
उत्तर:-

10. टैली से टेक्स्ट को कैसे कॉपी किया जाता है?
उत्तर:-






( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)

अन्य कंप्यूटर संबंधित प्रश्न उत्तर के लिए नीचे लिंक पर जाए। 👇👇👇👇👇

Domain Name kya hai ? डोमेन नेम क्या होता है? जानने के लिए पेज पर जाएं।
https://anilpali.blogspot.com/2020/05/Domain-Name-kya-hai.html?m



( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)





basic computer quiz questions with answers
https://anilpali.blogspot.com/2020/04/basic-computer-quiz-questions-with.html?m



( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)




मैं अखबार हु जनाब हर रोज बदलता हु https://anilpali.blogspot.com/2020/05/Hindi-Poetry-News-pepar.com.html?m


( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)( ̄ー ̄)





CG covid e-pass kaise banaye?https://anilpali.blogspot.com/2020/05/cg-covid-e-pass-kaise-banaye.html?m



Post a Comment

58 Comments

  1. Answer no 1

    Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं।

    ReplyDelete
  2. Answer no 3


    1 टैली का उपयोग करना अत्यंत सरल है क्योंकि इसे त्वरित्त (तुरंत) डेटा एंट्री और पलक झपकने की गति से अकाउंटिंग संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है।

    2 यह user द्वारा Selected language में अकाउंटिंग रिकार्डस को रिकॉर्ड करने, उन्हें देखने और उत्पन्न करने में सक्षम बनाता है। यह टैली के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है।

    3 यह 99999 कंपनीज का रिकार्ड एक साथ सुरक्षित रखने की अनुमति प्रदान करता है।

    4 टैली के प्रमुख फीचर्स में से एक यह है कि यह उन कंपनीज के लिये रिपोर्ट्स क्रिएट करने में सक्षम बनाता है जहाँ पर एक से अधिकलोकेशन्स के अकाउट्स का प्रबंधन किया जाता है।

    ReplyDelete
  3. Answer no 4


    ledger दो प्रकार से बनाये जाये है Single ledger और Multiple ledger.यदि एक समय पर कंपनी में बहुत सारे ledger बनाने हो तो Multiple Ledgers Creation से बनाये जा सकते है .और यही एक दो ही बनाने रहे तो single ledger से ही उत्पन्न होत है

    ReplyDelete
    Replies
    1. पहले से बना लेजर है
      1. Cash in hand
      2. Profit & loss

      Delete
  4. Answer no 5

    टैली में हम सिंगल और मल्टीपल लेज़र बना सकते है | ...
    Name: इस फील्ड मे लेजर का नाम डाले।



    (b) Alias: यदि आवश्यक हो तो उपनाम (वैकल्पिक) डाले । हम मूल नाम तथा उपनाम का उपयोग करते हुये ledgers को एक्सेस कर सकते है।

    (c) Under: उस ग्रुप का चयन करे जिसके अंतर्गत यह लेजर अकाउंट आता है। हमें एक पॉप-अप विंडो प्राप्त होगी जिससे हम उपयुक्त ग्रुप का चयन कर सकेगे।

    (d) Opening balance: हम लेजर के Opening Balance को लेजर अल्ट्रेशन विंडो के निचले भाग में डाल सकते हैं।

    (e) Cr/Dr: ओपनिंग बैलेंस यदि शून्य नहीं है तो स्पष्ट करें कि राशि डेबिट है या क्रेडिट है।

    (f) Mailing and related details: इसके अंतर्गत allow addresses for ledger accounts को यदि हम yes पर सेट करते हैं तो Sundry debtors, Sundry creditors, Loan, Loan and advance ग्रुप्स के अंतर्गत हम लेजर अकाउंट्स के लिए पते एवं संबंधित विवरणों को प्रविष्ट कर सकतें हैं| F12: configure के अंतर्गत use contact details for ledger accounts पर यदि हम yes सेट करते है तो हमें contact, person, telephone और fax number इत्यादि प्रविष्ट करने के लिए अतिरिक्त निर्देश प्राप्त होगे

    ReplyDelete
  5. Answer no 10


    जिस वाउचर को copy करना है उस वाउचर के टाइप को ओपन करे . अब लिस्ट ऑफ़ वाउचर में से उस वाउचर पर जाये जिसे कॉपी करना है . और Alt+2 बटन दबाये . आप daybook से भी वाउचर लिस्ट निकाल कर copy कर सकते है Alt+2 दबाते ही जो वाउचर ओपन होंगा वो कॉपी हो चूका वाउचर होंगा
    t

    ReplyDelete
  6. उत्तर क्रमांक - 07
    Tally ERP -9 Group - ग्रुप में Through tally के अंतर सभी फाइनल रिपोर्ट मतलब की सभी final अकाउंट बनाए जाते हैं ।ग्रुप एक तरह का कलेक्शन होता है ।डेड सारे ग्रुप का ledgers काऔर किसी भी लेजर को बनाते समय हमको उसे एक ग्रुप में रखना होता है। क्योंकि हर ग्रुप में अपना एक Particular nature Erp software में डिफाइन किया गया है।Tally Erp -9मे कुल 28 Groups होते हैं जिनमें15 Primary होते हैं। 13Sub Group होता हैं।

    ReplyDelete
  7. उत्तर क्रमांक - 08
    टैली में वाउचर के प्रकार (Types of Voucher)
    10 प्रकार का होता है।
    Voucher name -

    Contra Voucher (F4)

    Payment Voucher (F5)

    Receipt Voucher (F6)

    Journal Voucher (F7)

    Sales Voucher (F8)

    Credit Note Voucher (Ctrl + F8)

    Purchase Voucher (F9)

    Debit Note Voucher (Ctrl + F9)

    Reversing Voucher (F10)

    Memo Voucher (Ctrl + F10)

    Nirmla sahu
    ITI magarlod

    ReplyDelete
  8. उत्तर क्रमांक 01 टैली:- टैली एक अकाउण्टिग का कोर्स होता है जिस प्रकार अकाउण्टिग में वित्तीय लेन-देन का रिकॉर्ड रखा जाता है ठीक उसी प्रकार से टैली में व्यवसाय से संबंधित डाटाओ तथा वस्तुओ की लेन देन का रिकॉर्ड रखा जाता है जिसे ही टैली कहा जाता है। अकाउण्टिग के लिए टैली का प्रयोग किया जाता है जो व्यक्ति व्यवसाय करते हैं वे व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता बनाये रखने के लिए टैली का प्रयोग करते है।

    ReplyDelete
  9. उत्तर 3-

    की विशेषताएं निम्नलिखित है-

    सरल और लचीला - Telly ERP 9 याद करने में सरल(Simple ) और प्रयोग करने में (Flexible )लचीला है।

    कोडरहित एकाउंटिंग- Telly. ERP9 'No Accounting Codes ' धारणा का मार्गदर्शन करता है जो यूजर को अंग्रेजी में डाटा कोने तक नियंत्रित करने की अनुमति देता है।

    ऑनलाइन सहायता - Telly. ERP 9 ऑनलाइन सहायता के साथ इन-बिल्ट होता है जो अनेक प्रोडक्ट की विशेषताएं और कार्यक्षमता के अनुसार सहायता प्रदान करता है ।

    रिमोट एक्सेस -यह Telly. ERP 9 किसी भी समय कहीं भी डाटा को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है।

    Dumesh kumar ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  10. उत्तर क्रमांक - 03
    Tally ERP -9 ki विशेषताएं :-
    1. सरल और लचीला - Tally ERP9 याद करने में सरल और प्रयोग करने में लचीला है।

    2. रीयल टाइम प्रोसेसिंग - Tally .ERP9 तुरंत ट्रांजैक्शन की एंट्री करने पर बहुत- सी रिपोटर्स और स्टेटमेंटस जनरेट करने में सहायता करता है।

    3. आंनलाइन सहायता - Tally. ERP9 आंनलाइन सहायता के साथ इन -- बिल्ट होता हैं जो अनेक प्रोडक्ट्स की विशेषताएं और कार्यक्षमता के अनुसार सहायता प्रदान सहायता प्रदान करता है।
    Nirmla sahu
    Iti magarlod

    ReplyDelete
  11. उत्तर क्रमांक - 01
    टैली :- Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. ... जैसे कंम्पनी के कर्मचारियों के भुगतान,कंपनी के साधनो पर आय व्यय,बैंक के विभिन्न खाते,लेन – देन रिकोर्ड ये सब टैली के काम है। बिजनेस के प्रकारो के विस्तार के साथ टैली का विकास व उपयोग भी अलग- अलग और आसानी से हो रहा है।

    उपयोग :- Accounting Transaction को Record करने के लिए किया जाता है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि बिजनेस में रोज की बहुत सारी ट्रांजैक्शन ट्रांजैक्शन होता है जैसे sale, purchase,pay paym, stock, banking ,Gst etc.से Related सभी Transaction को हम बहूत ही असानी के साथ Record कर सकते है।
    Nirmla sahu
    Iti magarlod

    ReplyDelete
  12. उत्तर 1-
    टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो Telly Solutions pvt.Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है। सामान्य बोलचाल में Telly को एकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता है।

    किसी कंपनी के कर्मचारियों के भुगतान कंपनी के साधनों पर आय व्यय, बैंक के विभिन्न खाते, लेन-देन रिकॉर्ड यह सब टेली के काम होता है।

    Dumesh kumar ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  13. 7.2 :-
    1. Tally 7.2 can be seen simple accounting software.

    2. Tally 7.2 is not supported by any type of customer support system.

    3. Tally 7.2 can be seen as a product on the verge of its end.

    ERP9 :-
    1. Tally 9 being a successorto to 7.2 provided many features like excise for dealegs patrol TDS etc it contined extended.

    2. Tally 9 Is a better and powerful in tegrated business Accounting software than in comparison to tally .

    ReplyDelete
  14. उत्तर क्रमांक - 05
    Tally ERP9 :-

    : - Create ledger

    टैली में हम सिंगल और मल्टीपल लेज़र बना सकते है |
    1. Create: हमारी कंपनी के F11: Features और F12: Configure के अंतर्गत जिन फीचर्स को हमने चुना है, उनके आधार पर किसी लेजर को create किया जाता है। enable अथवा disable किए गए Advanced mode के साथ हम सिंगल लेजर अकाउंट बना सकते हैं।
    सिंगल लेजर बनाने के लिए Gateway of tally→ Account info →Single Ledger →Create पर जाना होता है।

    : -Create पर click करने के बाद Ledger Creation Window open होगी |
    Nirmla sahu
    ITI magarlod

    ReplyDelete
  15. उत्तर क्रमांक - 10
    जिस वाउचर को copy करना है उस वाउचर के टाइप को ओपन करे . अब लिस्ट ऑफ़ वाउचर में से उस वाउचर पर जाये जिसे कॉपी करना है . और Alt+2 बटन दबाये . आप daybook से भी वाउचर लिस्ट निकाल कर copy कर सकते है Alt+2 दबाते ही जो वाउचर ओपन होंगा वो कॉपी हो चूका वाउचर होंगा .।

    ReplyDelete
  16. उत्तर क्रमांक 3
    टैली erp9 की विशेषताएं।
    1. सरल और लचीला-टैली ईआरपी 9 याद करने में सरल और प्रयोग करने में लचीला है।
    2. गति और पावर- टैली erp9 एक रॉबस्ट सॉफ्टवेयर है जो समय के किसी भी बिंदु पर ट्रांजैक्शन लेवल को उच्च गति और शुद्धता प्रदान करता है।
    3. ऑनलाइन सहायता- ऑनलाइन सहायता के साथ इनबिल्ट होता है जो अनेक प्रोडक्ट की विशेषता और कार्यक्षमता के अनुसार सहायता प्रदान करता है।

    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड

    ReplyDelete
  17. उत्तर क्रमांक 5।
    टैली इआरपी 9 में हम सिंगल।और मल्टीपल लेजर बना सकते हैं
    1 Single Ledger
    Create
    Display
    Alter
    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड
    2 Multiple Ledgers
    CReate
    Display
    AlTer
    Quit

    ReplyDelete
  18. उत्तर क्रमांक 8
    1 Contra Voucher (F4)
    2 Payment Voucher (F5)
    3Receipt Voucher (F6)
    4 Journal Voucher (F7)
    5 Sales Voucher (F8)
    6 Credit Note Voucher (Ctrl + F8)
    7 Purchase Voucher (F9)
    8 Debit Note Voucher (Ctrl + F9)
    9 Reversing Voucher (F10)
    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड

    ReplyDelete
  19. उत्तर क्रमांक - 09
    शार्टकट keys
    F1:
    CTRL+F1:
    CTRL+ F2:
    CTRL+ F4:
    CTRL+F10:
    CTRL+F9:
    CTRL+F8
    F8:
    F9:
    F7:
    F6:
    F5:
    F4:
    Alt+j:
    Alt+w:

    ReplyDelete
  20. उत्तर क्रमांक 10
    जिस वाउचर को कॉपी करना है उस वाउचर के टाइप को ओपन करें अब लिस्ट ऑफ वाउचर में से उस वाउचर पर जाए जिसे कॉपी करना है और Alt+2 बटन दबाएं आप डे daybook से भी वाउचर लिस्ट निकाल कर कॉपी कर सकते हैं
    Alt+2 दबाते ही जो वाउचर ओपन होगा वह कॉपी हो चुका वाउचर होगा Jan 20,2020
    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड

    ReplyDelete
  21. उत्तर क्रमांक - 4


    ledger दो प्रकार से बनाये जाये है Single ledger और Multiple ledger.यदि एक समय पर कंपनी में बहुत सारे ledger बनाने हो तो Multiple Ledgers Creation से बनाये जा सकते है .और यही एक दो ही बनाने रहे तो single ledger से ही उत्पन्न होत है

    ReplyDelete
  22. उत्तर क्रमांक 1
    Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो tally सॉल्यूशंस pvt.ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है। सामान्य बोलचाल में दिल्ली को एकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता है। अपने व्यापार में किसी कंपनी के वित्तीय लेनदेन को लेकर रखना ही काउंटिंग है।
    उपयोग
    Accounting Transaction को Record करने के लिए किया जाता है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि बिजनेस में रोज की बहुत सारी ट्रांजैक्शन ट्रांजैक्शन होता है जैसे sale, purchase,pay paym, stock, banking ,Gst etc.से Related सभी Transaction को हम बहूत ही असानी के साथ Record कर सकते है।

    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड

    ReplyDelete
  23. उत्तर क्रमांक 4
    ledger दो प्रकार से बनाये जाये है Single ledger और Multiple ledger.यदि एक समय पर कंपनी में बहुत सारे ledger बनाने हो तो Multiple Ledgers Creation से बनाये जा सकते है .और यही एक दो ही बनाने रहे तो single ledger से ही उत्पन्न होत है

    ReplyDelete
  24. Answer No. 1

    Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं।

    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  25. Answer No 3


    1 टैली का उपयोग करना अत्यंत सरल है क्योंकि इसे त्वरित्त (तुरंत) डेटा एंट्री और पलक झपकने की गति से अकाउंटिंग संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है।

    2 यह user द्वारा Selected language में अकाउंटिंग रिकार्डस को रिकॉर्ड करने, उन्हें देखने और उत्पन्न करने में सक्षम बनाता है। यह टैली के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है।

    3 यह 99999 कंपनीज का रिकार्ड एक साथ सुरक्षित रखने की अनुमति प्रदान करता है।

    4 टैली के प्रमुख फीचर्स में से एक यह है कि यह उन कंपनीज के लिये रिपोर्ट्स क्रिएट करने में सक्षम बनाता है जहाँ पर एक से अधिकलोकेशन्स के अकाउट्स का प्रबंधन किया जाता है।


    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  26. उत्तर क्रमांक - 4


    ledger दो प्रकार से बनाये जाये है Single ledger और Multiple ledger.यदि एक समय पर कंपनी में बहुत सारे ledger बनाने हो तो Multiple Ledgers Creation से बनाये जा सकते है .और यही एक दो ही बनाने रहे तो single ledger से ही उत्पन्न होत है


    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  27. उत्तर क्रमांक 8
    1 Contra Voucher (F4)
    2 Payment Voucher (F5)
    3Receipt Voucher (F6)
    4 Journal Voucher (F7)
    5 Sales Voucher (F8)
    6 Credit Note Voucher (Ctrl + F8)
    7 Purchase Voucher (F9)
    8 Debit Note Voucher (Ctrl + F9)
    9 Reversing Voucher (F10)


    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  28. उत्तर क्रमांक 10
    जिस वाउचर को कॉपी करना है उस वाउचर के टाइप को ओपन करें अब लिस्ट ऑफ वाउचर में से उस वाउचर पर जाए जिसे कॉपी करना है और Alt+2 बटन दबाएं आप डे daybook से भी वाउचर लिस्ट निकाल कर कॉपी कर सकते हैं
    Alt+2 दबाते ही जो वाउचर ओपन होगा वह कॉपी हो चुका वाउचर होगा



    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  29. उत्तर क्रमांक 5।
    टैली इआरपी 9 में हम सिंगल।और मल्टीपल लेजर बना सकते हैं
    1 Single Ledger
    Create
    Display
    Alter

    2 Multiple Ledgers
    CReate
    Display
    AlTer
    Quit

    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  30. 7.2 :-
    1. Tally 7.2 can be seen simple accounting software.

    2. Tally 7.2 is not supported by any type of customer support system.

    3. Tally 7.2 can be seen as a product on the verge of its end.

    ERP9 :-
    1. Tally 9 being a successorto to 7.2 provided many features like excise for dealegs patrol TDS etc it contined extended.

    2. Tally 9 Is a better and powerful in tegrated business Accounting software than in comparison to tally .



    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  31. उत्तर 4-
    लेजर दो प्रकार से बनाए जा सकते हैं single Ledger और Multiple Ledger यदि एक समय पर कंपनी में बहुत सारे लेजर बनाने हो तोMultiple Ledger Creation से बनाए जा सकते हैं और यदि एक दो बनाने हो तो Single Ledger से ही उत्पन्न होता है।

    Dumesh kumar ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  32. उत्तर क्रमांक - 07
    Tally ERP -9 Group - ग्रुप में Through tally के अंतर सभी फाइनल रिपोर्ट मतलब की सभी final अकाउंट बनाए जाते हैं ।ग्रुप एक तरह का कलेक्शन होता है ।डेड सारे ग्रुप का ledgers काऔर किसी भी लेजर को बनाते समय हमको उसे एक ग्रुप में रखना होता है। क्योंकि हर ग्रुप में अपना एक Particular nature Erp software में डिफाइन किया गया है।Tally Erp -9मे कुल 28 Groups होते हैं जिनमें15 Primary होते हैं। 13Sub Group होता हैं।



    PUSHPJEET SAHU
    ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  33. उत्तर 10-
    जिस बाउचर को कॉपी करना है उस वाउचर के टाइप को ओपन करें .अब लिस्ट ऑफ वाउचर में से उस वाउचर पर जाए जिसे कॉपी करना है Alt+2 बटन दबाएं आप daybook से भी वचन लिस्ट निकलकर कॉपी कर सकते हैं Alt+2दबाते ही जो वाउचर ओपन होगा वह कॉपी हो चुका वाउचर होगा।

    Dumesh kumar ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  34. उत्तर क्रमांक 7
    टैली में Groups एक तरह का collection होता है ढेर सारे Ledgers का और किसी भी ledger को बनाते समय हमको उसे एक ग्रुप में रखना होता है। क्योंकि हाय रे ग्रुप का अपना एक particular Nature टैली इआरपी सॉफ्टवेयर में। Define किया गया है टैली ईआरपी 9 में कुल आठ आई ग्रुप होते हैं जिसमें 15 प्राइमरी ग्रुप होते हैं और 13 सब ग्रुप होते हैं।
    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड

    ReplyDelete
  35. उत्तर 7-

    Telly ERP-9 Group ग्रुप में Theough tally के अंतर सभी फाइल रिपोर्ट मतलब कि सभी फाइनल अकाउंट बनाए जाते हैं। ग्रुप एक तरह का कलेक्शन होता है। डेड सारे ग्रुप का लीडर का और किसी भी लेजर को बनाएं समय बनाते समय हमको उसे एक ग्रुप में रखना होता है क्योंकि हर ग्रुप में अपना एक particular natu erp Software मैं डिफाइन किया गया Tally ERP-9 मे कुल 28 ग्रुप होते हैं जिनमें 15 primary होते हैं 13 Sub Group होता है।

    Dumesh kumar ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  36. उत्तर 9-
    शॉर्टकट कीज

    F1:
    CTRL+F1:
    CTRL+F2:
    CTRL+F4:
    CTRL+F10:
    CTRL+F9:
    CTRL+F8:
    F8:
    F9:
    F7:
    F6:
    F5:
    F4:
    Alt+j:
    Alt+w:

    Dumesh kumar ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  37. उत्तर 8-

    टैली ERP 9 वाउचर के 10 प्रकार होते हैं

    1- Contra voucher (F4)
    2- Payment voucher (F5)
    3- Receipt voucher (F6)
    4- Journal voucher (F7)
    5- Sales voucher (F8)
    6- Credit Note voucher (Ctrl+F8)
    7- Purchase voucher (F9)
    8- Debit Note voucher (Ctrl+F9)
    9- Reversing voucher (F10)
    10- Memo voucher (Ctrl+F10)

    Dumesh kumar ITI MAGARLOD

    ReplyDelete
  38. उत्तर क्रमांक 9
    इन्वेंटरी वाउचर्स
    Alt+F5
    Alt+F4
    Alt+F9
    Alt+F8
    Ctrl+F6
    Alt+F6
    Alt+F7
    Alt+F10
    अकाउंटिंग वाउचर्स।
    F4
    F5
    F6
    F7
    F8
    F9
    Ctrl+F9
    Ctrl+F8
    F10
    Ctrl+F10
    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड

    ReplyDelete
  39. उत्तर 1-

    टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो Telly Solutions pvt.Ltd एक बहूराष्ट्रीय भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर है सामान्य बोलचाल में टेली को एकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता है।

    किसी कंपनी के कर्मचारियों केभुगतान कंपनी के साधनों परआय व्यय बैंक के विभिन्न खाते लेन-देन रिकॉर्ड ये सब तेली के काम है।
    Janki thakur

    ReplyDelete
  40. Answer No 3


    1 टैली का उपयोग करना अत्यंत सरल है क्योंकि इसे त्वरित्त (तुरंत) डेटा एंट्री और पलक झपकने की गति से अकाउंटिंग संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है।

    2 यह user द्वारा Selected language में अकाउंटिंग रिकार्डस को रिकॉर्ड करने, उन्हें देखने और उत्पन्न करने में सक्षम बनाता है। यह टैली के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है।

    3 यह 99999 कंपनीज का रिकार्ड एक साथ सुरक्षित रखने की अनुमति प्रदान करता है।

    4 टैली के प्रमुख फीचर्स में से एक यह है कि यह उन कंपनीज के लिये रिपोर्ट्स क्रिएट करने में सक्षम बनाता है जहाँ पर एक से अधिकलोकेशन्स के अकाउट्स का प्रबंधन किया जाता है।
    Janki thakur

    ReplyDelete
  41. उत्तर क्रमांक - 4


    ledger दो प्रकार से बनाये जाये है Single ledger और Multiple ledger.यदि एक समय पर कंपनी में बहुत सारे ledger बनाने हो तो Multiple Ledgers Creation से बनाये जा सकते है .और यही एक दो ही बनाने रहे तो single ledger से ही उत्पन्न होत है

    Janki thakur
    Iti magrlod

    ReplyDelete
  42. उत्तर क्रमांक 5।
    टैली इआरपी 9 में हम सिंगल।और मल्टीपल लेजर बना सकते हैं
    1 Single Ledger
    Create
    Display
    Alter

    2 Multiple Ledgers
    CReate
    Display
    AlTer
    Quit
    Janki thakur
    Iti magrlod

    ReplyDelete
  43. उत्तर क्रमांक - 07
    Tally ERP -9 Group - ग्रुप में Through tally के अंतर सभी फाइनल रिपोर्ट मतलब की सभी final अकाउंट बनाए जाते हैं ।ग्रुप एक तरह का कलेक्शन होता है ।डेड सारे ग्रुप का ledgers काऔर किसी भी लेजर को बनाते समय हमको उसे एक ग्रुप में रखना होता है। क्योंकि हर ग्रुप में अपना एक Particular nature Erp software में डिफाइन किया गया है।Tally Erp -9मे कुल 28 Groups होते हैं जिनमें15 Primary होते हैं। 13Sub Group होता हैं।
    Janki thakur
    Iti magrlod

    ReplyDelete
  44. उत्तर क्रमांक 8
    1 Contra Voucher (F4)
    2 Payment Voucher (F5)
    3Receipt Voucher (F6)
    4 Journal Voucher (F7)
    5 Sales Voucher (F8)
    6 Credit Note Voucher (Ctrl + F8)
    7 Purchase Voucher (F9)
    8 Debit Note Voucher (Ctrl + F9)
    9 Reversing Voucher (F10)
    Janki thakur

    ReplyDelete
  45. उत्तर क्रमांक - 09
    शार्टकट keys
    F1:
    CTRL+F1:
    CTRL+ F2:
    CTRL+ F4:
    CTRL+F10:
    CTRL+F9:
    CTRL+F8
    F8:
    F9:
    F7:
    F6:
    F5:
    F4:
    Alt+j:
    Alt+w:
    Janki thakur

    ReplyDelete
  46. उत्तर क्रमांक 10
    जिस वाउचर को कॉपी करना है उस वाउचर के टाइप को ओपन करें अब लिस्ट ऑफ वाउचर में से उस वाउचर पर जाए जिसे कॉपी करना है और Alt+2 बटन दबाएं आप डे daybook से भी वाउचर लिस्ट निकाल कर कॉपी कर सकते हैं
    Alt+2 दबाते ही जो वाउचर ओपन होगा वह कॉपी हो चुका वाउचर होगा
    Janki thakur
    Iti magrlod

    ReplyDelete
  47. answer no 9


    शार्टकट keys
    F1:
    CTRL+F1:
    CTRL+ F2:
    CTRL+ F4:
    CTRL+F10:
    CTRL+F9:
    CTRL+F8
    F8:
    F9:
    F7:
    F6:
    F5:
    F4:
    Alt+j:
    Alt+w:

    ReplyDelete
  48. answer no 7


    Tally ERP -9 Group - ग्रुप में Through tally के अंतर सभी फाइनल रिपोर्ट मतलब की सभी final अकाउंट बनाए जाते हैं ।ग्रुप एक तरह का कलेक्शन होता है ।डेड सारे ग्रुप का ledgers काऔर किसी भी लेजर को बनाते समय हमको उसे एक ग्रुप में रखना होता है। क्योंकि हर ग्रुप में अपना एक Particular nature Erp software में डिफाइन किया गया है।Tally Erp -9मे कुल 28 Groups होते हैं जिनमें15 Primary होते हैं। 13Sub Group होता हैं।

    ReplyDelete
  49. answer no 8

    टैली ERP 9 वाउचर के 10 प्रकार होते हैं

    1- Contra voucher (F4)
    2- Payment voucher (F5)
    3- Receipt voucher (F6)
    4- Journal voucher (F7)
    5- Sales voucher (F8)
    6- Credit Note voucher (Ctrl+F8)
    7- Purchase voucher (F9)
    8- Debit Note voucher (Ctrl+F9)
    9- Reversing voucher (F10)
    10- Memo voucher (Ctrl+F10)

    ReplyDelete
  50. answer no 2
    diffrence between tally 7.2 and epr 9
    7.2 :-
    1. Tally 7.2 can be seen simple accounting software.

    2. Tally 7.2 is not supported by any type of customer support system.

    3. Tally 7.2 can be seen as a product on the verge of its end.

    ERP9 :-
    1. Tally 9 being a successorto to 7.2 provided many features like excise for dealegs patrol TDS etc it contined extended.

    2. Tally 9 Is a better and powerful in tegrated business Accounting software than in comparison to tally .

    ReplyDelete
  51. answer no 6

    ALT + A To Add a voucher
    ALT + C To create a master at a voucher screen

    ReplyDelete
  52. टैली 7.2

    एक एकीकृत एंटरप्राइज सॉल्यूशन लेखांकन, इन्वेंट्री और रिपोर्टिंग से संबंधित क्षमताएं प्रदान करता है।
    वैल्यू एडेड टैक्स, टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स, लाइसेंसिंग
    टैली 7.2 को साधारण अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में देखा जा सकता है।
    टैली 7.2 किसी भी प्रकार के ग्राहक सहायता प्रणाली द्वारा समर्थित नहीं है।
    टैली 7.2 को इसके अंत की कगार पर उत्पाद के रूप में देखा जा सकता है।
    टैली ९

    टैली 9, टैली 7.2 का बाद का संस्करण होने के नाते, एक्साइज फॉर डीलर्स, पेरोल, टीडीएस, आदि जैसी कई सुविधाएँ प्रदान करता है।
    टैली 9, टैली 7.2 का उत्तराधिकारी होने के नाते, एक्साइज डीलर्स, पेरोल, टीडीएस, आदि जैसी कई विशेषताएं प्रदान करता है। इसमें टैली 7.2 की तुलना में विस्तारित कार्यक्षमताएं शामिल थीं।
    टैली 9, टैली 7.2 की तुलना में एक बेहतर और शक्तिशाली एकीकृत बिजनेस अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है।
    पेरोल प्रक्रियाओं का विन्यास और सरलीकरण Tally 9 की

    नमिता कश्यप आईटीआई मगरलोड

    ReplyDelete
  53. उत्तर क्रमांक 6
    ALT + A To Add a voucher
    ALT + C To create a master at a voucher screen

    ReplyDelete
  54. answer no 6

    ALT + A To Add a voucher
    ALT + C To create a master at a voucher screen

    ReplyDelete
  55. Ans-01

    Tally=> अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं।

    Ans-03

    Tally Erp9 Ki विशेषता--
    1. Tally erp9 याद करने में सरल और प्रयोग करने में लचीला है।
    2.Tally erp9 किसी भी समय कहीं भी डाटा को एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है।
    3. यह 99999 कंपनियों की रिकॉर्ड एक साथ सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करता है।

    Ans-04

    Ledger do प्रकार से बनाए जा सकते हैं। Single ledger or multiple ledger यदि एक समय पर कंपनी बहुत सारे लेजर बनाने हो तो मल्टीपल लेजर की क्रिएशन से बनाए जा सकते हैंयदि एक या दो बनाने हो तो सिंगल लेजर से ही उत्पन्न होते हैं।

    Roshan lal


    ReplyDelete
  56. Ans-05

    Tally ERP 9 mein ham single or multiple ledger banaa sakte hai
    1. Single ledger
    Create
    Display
    Alter
    2. Multiple ledger
    Create
    Display
    Alter
    Quit

    Ans-07

    Tally ERP 9 group mein through tally ke अंतर्गतsabhi final report matlab Ki sabhi final account banae jaate Hain ग्रुप एक तरह का कलेक्शन होता है डाटा सारे ग्रुप का लेजर का और किसी भी लेजर को बनाते समय हमको उसे एक ग्रुप में रखना होता है। क्योंकि हर ग्रुप में अपना एक पर्टिकुलर नेचर या ईआरपी सॉफ्टवेयर मे डिफाइन किया गया है टैली erp 9 में कुल 28 ग्रुप होते हैं जिनमें 15 प्राइमरी होते हैं और तेरा सब ग्रुप होते हैं

    Roshan lal

    ReplyDelete
  57. Ans-08

    Tally Erp9 voucher ke prakar=>
    1,Contra voucher (F4)
    2 payment voucher (F5)
    3, receipt voucher (F6)
    4, journal voucher (F7)
    5,sales voucher (F8)
    6, created note voucher (F8)
    7, purchase voucher (f9)
    8, David note voucher(ctrl+f9)
    9, receiving voucher (f10)
    10, memo voucher (ctrl+10)

    Ans-09

    F1:
    Ctrl+F1:
    Ctrl +F2:
    Ctrl+f4:
    Ctrl+f10:
    Ctrl+f9:
    Ctrl+F8:
    F8:
    F9:
    F7:
    F6:
    F5:
    F4:
    Alt + 7:
    Alt + w:

    Roshan lal


    ReplyDelete

अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।