नौतपा को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किए Yellow Alert आज नौतपा का दूसरा दिन और पारा पहुंचा 45 के पार-
रायपुर। मई के 25 तारीक से नौतपा की शुरुआत हो गई है. और आज नौतपा का दूसरा दिन है.आज राजधानी का अधिकतम तापमान 45.4 के पार पहुंचने की संभावना है। बढ़ते पारा को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है. यह येलो अलर्ट केवल रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए ही हुआ है. राज्य में हर जगह लू चलने के कारण दोपहर के 12बजे से शाम 5 बजे तक घर में ही रहने की अपील विभाग द्वारा की गई है.
मौसम वैज्ञानिक श्री संजय बैरागी ने बताया कि आज रायपुर का तापमान 45.4 डिग्री रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री जगदलपुर में दर्ज की गई है.राज्य में लगभग गए जगह गर्म हवाओं के साथ लू चलने की संभावना है.इसलिए यदि ज्यादा जरूरी ना हो तो तो घर पर ही रहे यदि ज्यादा जरूरी हो तो पूरे शरीर को कवर करके ही निकले और थोड़े-थोड़े समय में पानी पीते रहे.
रायपुर। मई के 25 तारीक से नौतपा की शुरुआत हो गई है. और आज नौतपा का दूसरा दिन है.आज राजधानी का अधिकतम तापमान 45.4 के पार पहुंचने की संभावना है। बढ़ते पारा को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है. यह येलो अलर्ट केवल रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए ही हुआ है. राज्य में हर जगह लू चलने के कारण दोपहर के 12बजे से शाम 5 बजे तक घर में ही रहने की अपील विभाग द्वारा की गई है.
मौसम वैज्ञानिक श्री संजय बैरागी ने बताया कि आज रायपुर का तापमान 45.4 डिग्री रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री जगदलपुर में दर्ज की गई है.राज्य में लगभग गए जगह गर्म हवाओं के साथ लू चलने की संभावना है.इसलिए यदि ज्यादा जरूरी ना हो तो तो घर पर ही रहे यदि ज्यादा जरूरी हो तो पूरे शरीर को कवर करके ही निकले और थोड़े-थोड़े समय में पानी पीते रहे.
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।