BIG BREAKING COVID19: पुलिस विभाग में कार्यरत जवान मिला कोरोना पॉजिटिव,आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर दी है।


BIG BREAKING COVID19: पुलिस विभाग में कार्यरत जवान मिला कोरोना पॉजिटिव,आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर दी है।
BIG BREAKING COVID19: पुलिस विभाग में कार्यरत जवान मिला कोरोना पॉजिटिव,आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर दी है।


बिलासपुर 2 जून 2020। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में कार्यरत पहला जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जवान मुंगेली जिले में पदस्थ है. जिसकी जानकारी बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये अपनी ड्यूटी करते हुए कोरोना के संपर्क में आये हैं, इनको मेरा सलाम।



कल पहले ही एम्स, रायपुर से 02 (जिला धमतरी से 01 व मुंगेली से 01). कोविड अस्पताल
बिलासपुर से 03 (जिला बिलासपुर), मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 01 (जिला
सरगुजा), कोविड अस्पताल माना रायपुर से 01 (जिला मुंगेली) कुल 07 कोरोना से
पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
राज्य में कल 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिनमें जिला
बिलासपुर से 11, जशपुर से 09, बेमेतरा व रायगढ़ से 05-05, कोरबा से 04, रायपुर व
धमतरी से 03-03, मुंगेली से 02, बालोद, गरियाबंद व जगदलपुर से 01-01 मिले।






कल पहले ही एम्स, रायपुर से 02 (जिला धमतरी से 01 व मुंगेली से 01). कोविड अस्पताल बिलासपुर से 03 (जिला बिलासपुर), मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 01 (जिला सरगुजा), कोविड अस्पताल माना रायपुर से 01 (जिला मुंगेली) कुल 07

Post a Comment

0 Comments