छत्तीसगढ़ में कोरोना से तीसरी मौत, महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इस जिले की है महिला।
रायपुर। आरुग न्यूज (वेब डेस्क) छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी बड़ी तेजी से फैल रहा है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी अब छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से तीसरी मौत रायपुर में हो चुकी है.जो दुर्ग की निवासी है इससे पहले रायपुर के ही बिरगांव के एक मजदूर और उसके बाद बिलासपुर के मस्तुरी में 9 साल की बच्ची की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है,
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला 64 वर्षीय दुर्ग जिले के चरौदा के हाउसिंग बोर्ड कालोनी की रहने वाली है. महिला का इलाज भिलाई के ही रेलवे अस्पताल में चल रहा था, बाद में उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था. पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल से महिला को डॉक्टरों ने एम्स में रेफर कर दिया. जिसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए जिसके बाद उसका सैंपल ले कर जांच के लिए लैब भेज दिया,
अब महिला की मौत होने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन महिला रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला के परिजनों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिले में यह कोरोना से पहली मौत है.
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।