BREAKING NEWS : रायपुर SSP शेख आरिफ को DIG EOW/ACB का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, ADG GP सिंह को वापस PHQ पदस्थ किया गया, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश…
रायपुर (आरुग न्यूज)- छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा आज आदेश जारी करते हुए आरिफ शेख को पुलिज़ अधीक्षक के पद के साथ-साथ ईओडब्ल्यू और एसीबी की जिम्मेदारी सौप दी गयी है।
आप को बता दे कि उन्हें पुलिस अधीक्षक रायपुर के पद के साथ-साथ ईओडब्ल्यू एवं एसीबी रायपुर के उप पुलिस महा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।