जबर सदस्यता अभियान में महिलाओं ने महमंद में थामा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का दामन-


82 महिलाओं ने महमंद में थामा

 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का दामन-



छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का हुआ विशाल शपथ ग्रहण समारोह।


बिलासपुर। बिलासपुर शहर से सटे और मस्तुरी विधानसभा के ग्राम महमंद में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन का शपथ ग्रहण समारोह आज हुआ जिसमें महमंद समेत सात गांवो के 82 महिलाओं ने छत्तीसगढ़िया महिला क्राति सेना के कार्यों से प्रभावित होकर संगठन के दामन थामा । संगठन के मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष और संगठन के चुनाव लड़ने पर संभावित विस उम्मीदार बाॅबी पात्रे ने बताया कि हमारा संगठन लगातार छत्तीसगढ़ियों के अधिकार , रोजगार और उनके भाषा संस्कृति के सरंक्षण , संवर्धन के लिए कार्य कर रहा है और इसी तारत्मय में संगठन विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह ग्राम महमंद में  हुआ । 


वही मस्तुरी विस प्रभारी अश्वनी गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ियों के अलग राज्य बन जाने के पश्चात भी आज छत्तीसगढ़िया समाज हर जगह ठगा महसुस कर रहा है । उनके रोजगार, जमीन , जंगल को बाहरी शोषणकर्ता द्वारा छीना जा रहा है लेकिन हमारे संगठन द्वारा इनके षड़यंत्रों का मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है जिससे प्रभावित होकर पुरूषों के साथ साथ मातृशक्ति भी हमारे संगठन के साथ जुड़ रहे है ।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष लता राठौर का भी कार्यक्रम में आगमन हुआ । उन्होने कहां कि हमारा संगठन कोर्ट से लेकर जमीन तक , देश की राजधानी से लेकर प्रदेश के गांव गांव तक छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए लड़ाई लड़ रही है लेकिन शासन प्रसाशन हमारी वाजिब मांगो पर ध्यान नही दे रही है , यदि यही हाल रहा तो छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा भी इन राजनैतिक दलों को चुनाव के समय मुहतोंड़ जवाब दिया जायेगा । वही जिलाध्यक्ष कृष्णा कौशिक ने छत्तीसगढ़ियों के रोजगार को बाहरी लोगों द्वारा हड़पने के षड़यंत्र को सभा को बताया । इस अवसर पर आदिवासी समाज के जिला संयोजक शैलू श्रीवास युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते , रोहित निर्मलकर , संजय कौशिक , दीपक सुमन ,सोनम सतनामी ,भारतीय रजक , ललिता साय ,संगीता रजक ,सीमा रजक ,कविता साय ,रितु रजक ,लक्ष्मी नेताम, नंदनी कुमारी यादव,  सरोज मानिकपुरी, मुन्नी यादव ,सावित्री कौशिक, काजल साहू ,प्रभा साय, सुमित्रा , कमली टंडन, टिकेश्वर साहू  समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में संगठन एवं छत्तीसगढ़ियावाद , छत्तीसगढ़ महतारी के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।



Post a Comment

0 Comments