छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का संगठन विस्तार अभियान शहर के चुचुहियापारा में हुआ

इस चुनाव में छत्तीसगढ़िओ को शत

 प्रतिशत रोजगार देने वाले की ही सरकार

 बनायेंगे : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना



बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का संगठन विस्तार जोरों पर है इसी कड़ी में संगठन का सदस्यता अभियान शहर के चुचुहियापारा में हुआ । कार्यक्रम में छत्तीसगढी, छत्तीसगढ़िया वाद पर गंभीर चिंतन हुआ और सभी ने एक स्वर में कहां की इस चुनाव में छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा उसी पार्टी को वोट दिया जायेगा जो छत्तीसगढ़िया को 100% रोजगार देने, छत्तीसगढ़ी भाषा को पढ़ाई लिखाई की भाषा एवं आठवीं अनुसूची में जोड़ने की बात अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।

जिला महामंत्री परस राम यादव ने बताया कि क्रांति सेना का प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बिलासपुर जिले में भी संगठन विस्तार बहुत तेज गति से चल रहा है और और हमारे संगठन के उद्देश्य को जानकर के सैकड़ों लोग जुड़ रहे है। लोग बैठक में मांग करते है की यदि सरकार छत्तीसगढ़ियावाद पर कार्य नहीं करती है तो क्रांति सेना को खुद चुनाव में उतरना चाहिए लेकिन हमारा संगठन गैर राजनीतिक संगठन रहकर ही छत्तीसगढीयों के हक अधिकार के लिए कार्य करता रहेगा।

वही जिला संयोजक ठाकुर शैलू छत्तीसगढ़िया ने बताया कि आज के बैठक में कुल 62 लोग उपस्थित रहे। आदिवासी समाज से भी बहुत लोगों ने इस विस्तार कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने आने वाले चुनाव में बूढ़ादेव की सरकार यानी छत्तीसगढ़ीयो की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रदीप साहू, सोनू यादव रामचंद्र नेताम समेत दर्जनो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।



Post a Comment

0 Comments