तखतपुर क्षेत्र म कंपनी के विरोध में एक जुट हुवे ग्रामीण छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का मिला समर्थन

 तखतपुर क्षेत्र में कपंनी के अत्याचार के

 खिलाफ एकजुट हुये दर्जनों गांव के लोग,

 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दिया समर्थन 



बिलासपुर/तखतपुर// कृषि प्रधान क्षेत्र तखतपुर में खुले इस्पात , आयरन कंपनी से हो रहे पर्यावरण , जल संकट , कृषि ह्मास के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीण लामबंद होने लगे है और इसी सिलसिले में मेसर्स फिल इस्पात कम्पनी के संयत्र विस्तार नीति के विरोध में  डिघोरा , मेड़पार , खरखेना , सकरीभांवर , बुटेना समेत दर्जनों गांव के लोगों एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बैठक आज ग्राम डिघोरा में हुआ और सभी ने एक स्वर में अपने हक अधिकार और अत्याचार, शोषण के खिलाफ लड़ने के लिए बात कही । ग्रामीणों का कहना है कि इस कंपनी के कारण हमारे गांवो में जल संकट गहराने लगा है , प्रदुषण के कारण हमारा खेती भी प्रभावित हो रहा है । इसके खिलाफ हम मुखर है और  अगर शासन प्रशासन हमारी समस्याओं पर ध्यान नही दिया तो कानुनी लड़ाई के साथ ही एक महाआंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे । वही छत्तीसगढ़िया हक अधिकार के लिए लड़ रहें संगठन क्रांति सेना ने कहा कि इस वाजिब लड़ाई में हमारा संगठन का समर्थन है और जरुरत पड़ा तो अपने तेवर में जबड़ लौठी रैली करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा । इस अवसर पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।




Post a Comment

0 Comments