वेद परसदा में हुआ जबड़ भोजली
प्रतियोगिता। बिलासपुर में भोजली घाट
बनाने का भी हुआ मांग।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ियों की सबसे प्रमुख त्यौहार में से एक पुरखौती भोजली त्यौहार के अवसर पर ग्राम वेद परसदा में जबर भोजली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें भोजली की रंग ,सजावट एवं ऊंचाई के आधार पर पहला, दूसरा, तीसरा इनाम दिया गया । साथ ही 07 अन्य लोगों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का मेजबानी, कोशिश एक मंच समिति वेद परसदाएवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेज कर रखना है। प्रभारी अमरनाथ निर्णेजक ने बताया कि हमारे गांव में कोरोना कल को छोड़कर के प्रतिवर्ष भोजली प्रतियोगिता का आयोजन होता है ताकि छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोकर रखा जा सके। वही छत्तीसगढ़िया संस्कृति , हक अधिकार के लिए जमीन की लड़ाई लड़ रही संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक ठाकुर शैलु छत्तीसगढ़िया ने बताया कि भोजली समेत छत्तीसगढ़ के सभी त्योहार हमारी अस्मिता का केंद्रबिंदु है लेकिन दुर्भाग्य है कि बिलासपुर रायपुर जैसे छत्तीसगढ़ियों के ही शहर में अभी तक भोजली घाट का निर्माण नहीं हो पाया है जिसके लिए हमारा संगठन दशकों से मुखर है अतः हम सरकार से मांग करते हैं कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक शहर में भोजली घाट का निर्माण किया जाए। इस अवसर पर अरुण गुरुजी ,ओमप्रकाश गुरुजी , प्रदीप साहू, सौरभ सिंह मनीष सिंह ,भरत कैवर्त्य ,राधे गुरुजी, कृपाल साहू, गणेश रजक समेत समिति के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।