क्रांति सेना के जिला चुनाव प्रभारी जैनेंद्र कुर्रे का जिला आगमन पर हुआ जोशीला स्वागत ।

क्रांति सेना के जिला चुनाव प्रभारी जैनेंद्र कुर्रे का जिला आगमन पर हुआ जोशीला स्वागत -



बंद कमरे में हुआ समीक्षा बैठक। सेनानियो को जीत का दिए मंत्र-


बिलासपुर/ मस्तूरी | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के आसन्न छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने 90 का 90 विधायक छत्तीसगढ़ियावादी को ही बनाने के लिए कमर कसी हुई है , इसी के मद्देनजर प्रदेश कोर कमेटी द्वारा विभिन्न जिले में ताबड़तोड़ दौरा किया किया जा रहा है । साथ ही संगठन में कसावट लाने प्रभारी को भी बदला गया है ।  संगठन द्वारा विभिन्न जिले के शीर्ष पदाधिकारियों को अन्य जिले का प्रभार दिया गया है । जिसके तहत कोरबा जिले के पदाधिकारी जैनेंद्र कुर्रे का आगमन जिले के अंतरगत सर्वप्रथम मस्तुरी विधानसभा में हुआ जहा  दुमुहानी में हुए बैठक में यहां से छत्तीसगढ़िया वादी प्रत्यासी को ही इस बार विधानसभा में जिताकर भेजने का संकल्प लिया गया। साथ ही  विधानसभा के सेनानियो से संगठन मजबूती पर भी जोर दिया गया ।  आज मुख्य रूप से दुमुहानी, ढेका, महमंद,लालखदान,सफेदखदान का दौरा रहा। एवम कल अंतिम दिवस क्षेत्र के सुदूर गांवों के तरफ प्रभारी का दौरा होगा । अगले दिन बेल्हा विधानसभा प्रवास पर होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्णा कौशिक, मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष बॉबी कुमार, अश्वनी गोयल, परस यादव, अनिल पाली, कृतग पटेल, मनोज साहू समेत संघठन के तमाम शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments