कोरबा से जैनेन्द्र कुर्रे चुनाव प्रभारी बन कर बिलासपुर के गांव में जाकर कर रहे है चुनाव की समीक्षा

 संपूर्ण छत्तीसगढ़िया राज लाने

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने सभी 

विधानसभा में उतारे है अपने प्रभारी-

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बिलासपुर



बिलासपुर। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया के मुद्दे में बात करती है ।  छत्तीसगढ़िया हित की बात करती है हक अधिकार की लड़ाई लड़ रही है । छत्तीसगढ़ प्रदेश में संपूर्ण छत्तीसगढ़िया राज पंच से मुख्यमंत्री तक संपूर्ण छत्तीसगढ़िया करन करने हेतु पूरा प्रदेश में क्रान्ति सेना ने अपने चुनाव प्रभारी हर जिले में भेज दिए है जो गांव गांव जाकर छत्तीसगढ़िया लोगों को जागरूक कर रहे है । इसी बीच बिलासपुर जिले में कोरबा से जैनेन्द्र कुर्रे छत्तीसगढ़ीया चुनाव प्रभारी बन के आए है जो बिलासपुर जिले के गांव गांव जाकर छत्तीसगढ़िया लोगों से मिल रहे उनकी राय सुमारी ले रहे है इसी क्रम आज विधानसभा  बिल्हा के 

ग्राम पंचायत- बरतोरी, मोहतरा, हथनी, मुरकुटा, करहीपार, दगोरी, सेवार, नगपुरा गांव का दौरा किया । छत्तीसगढ़िया लोग भी अब भाजपा और कांग्रेस की गंदी राजनीति से त्रस्त हो गए जो दिल्ली से चलती है । अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया लोग छेत्रीय दल की मांग कर रहे है । जो छत्तीसगढ़ का फैसला छत्तीसगढ़ में हो चाहते है । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के छेत्रवाद को लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़िया लोग छत्तीसगढ़िया वादी चेहरा ही देखना चाहते है । निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को जनता अब जाग चुकी है इसका असर आने वाले विधानसभा में  दिखेगा ही।

Post a Comment

0 Comments