अपने पहले चुनाव में ही मजबूत
उपस्थिति दर्ज करा रही जोहार छत्तीसगढ़
पार्टी, क्या जनता के दुखती नस को
पकड़ लिए है यह पार्टी ?
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल
बिलासपुर । 20 अक्टूबर तक सब मान रहे थे कि इस बार का चुनाव भी दो राष्ट्रीय पार्टी के बीच है लेकिन विगत एक दशक से छत्तीसगढ़ में सामाजिक , सांस्कृतिक , आर्थिक आंदोलन कर रहे संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने 21 अक्टूबर को अपने पगबंधी जोहार के जरिए अपनी राजनैतिक विंग के रूप में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी लॉन्च कर दी। मात्र 90 विधानसभा वाले राज्य के दर्जनों विधानसभा में संगठन के विधायक प्रत्याशियों को मिल रहे अच्छे खासे प्रतिसाद से माना जा रहा है कि इस बार के विधनसभा चुनाव में पहिली बार कोई क्षेत्रीय पार्टी सरकार बनाने के लिए अपनी मज़बूत दावेदारी पेश करने जा रही हैं।
चुनावी समाचार,चुनाव प्रचार,चुनावी विज्ञापन,आलेख कविता,प्रचार सामग्री,छपवाने और लिखवाने के लिए संपर्क करें। 7722906664
पार्टी के मातृ संगठन क्रांति सेना के बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष अनिल पाली कहते है कि हमारे प्रदेश को आप देश का सबसे समृद्ध धरती कह सकते हो क्योंकि यहा कोयला , लोहा, एल्यूमीनियम जैसे बहुमूल्य रत्न है लेकिन राज्य बनने के बाद 23 वर्षों से राष्ट्रीय पार्टियों के दिल्ली आधारित शोषणपूर्ण राजनीत के कारण राज्य के मूल निवासी अभी भी दोयम दर्जा में है ।
और इसी मुद्दे पर हम लड़ रहे है कि शोषित छत्तीसगढ़ी समाज एवम प्रकृति संरक्षा के हितो के आधारित पर राजनीत हो। उन्होंने आगे बताया बताया की हमारे उम्मीदवार कि कोई राजनैतिक अनुभव नई है, यहां तक कि वे नामांकन, बी फॉर्म जैसे बला के लिए भी जूझ रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ी समाज के दशा और उनके आह्वान के कारण पूरे आत्मविश्वास के साथ दमखम लगा रहे है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल
whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।