बिलासा दाई केंवटिन जयंती के अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 108 दिये से किया भव्य आरती- अनिल कुमार पाली

बिलासा दाई केंवटिन जयंती के अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 108 दिये से किया भव्य आरती- अनिल कुमार पाली


जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने बिलासा दाई की प्रतिमा में माल्या अर्पण कर 108 दिए जलाये- 


बिलासपुर। आज बिलासा जयंती के अवसर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के तरफ से सनीचरी स्तिथ बिलासा चौक में बिलासा दाई केंवटिन की प्रतिमा में माल्या अर्पण कर 108 दिए जला कर बिलासा देवी की भव्य आरती की, साथ ही बिलासा देवी के नाम पर बसे बिलासपुर जिले में बिलासा देवी की वीरांगना वाली प्रतिमा शहर के बीचों-बीच लगाने की मांग शासन से की। 

आप को बता दें कि बिलासपुर जिला बिलासा दाई केंवटिन के नाम पर ही बसाया गया है जिन्हों ने इतिहास में राजा राय सिंह जगत की जान बचाने के लिए वीरांगना की उपाधि दी गई है, आज इस अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के शैलू ठाकुर, अनिल पाली, कृतग पटेल, मनोज साहू, विशाल कौशिक, अजय चंदेल, परस राम यादव, संजू भोयरा, आरती पटेल, के साथ और पार्टी के लोग एकत्रित हुवे थे।

Post a Comment

0 Comments