आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में 70 कराते खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर 32 को मिला मेडल-
बिलासपुर/ आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में दुसरे पाली में हुआ भव्य विद्यालय स्तरीय कराते प्रतियोगिता हुआ जिसमें आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के 70 कराते खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कक्षा अनुसार अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ा सभी खिलाड़ियों ने कुमिते ( फाईट ) में हिस्सा लेकर पंच किक से प्रहार करते हुए जीत हासिल किया इस अवसर पर आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल चेयरमैंन अजय श्रीवास्तव डायरेक्टर एस के जनस्वामी एवं प्रिंसिपल जी आर मधुलिका उपस्थित रहीं सभी ने खिलाड़ियों के कौशल को सराहा कराते खेल को संपन्न करवाने के लिए जज/रैफरी के रूप में सेन्सई विनय गढ़ेवाल व टीम उनके साथ शिक्षिका गुर्दीस कौर, काजल शर्मा रही आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया की हमारे यहां और भी खेलों का आयोजन हुआ था साथ ही कराते प्रशिक्षण भी प्रारंभ रही जिसके अंत में कराते प्रतियोगिता रखी गईं थीं जिसमें स्कूल के सभी कराते खिलाड़ियों ने हार या जीत की चिंता किए बगैर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और और जीत हासिल किए सभी विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक दिया गया आने वाले समय में जिला व राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में हमारे कराते खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसकी तैयारी आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में चल रही है विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहें जिसमें कक्षा आठवीं से बालिका वर्ग में प्रथम शालिनी कोशे, द्वितीय दीक्षा दुबे, तृतीय आकांक्षी यादव रही उसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम मृदुल मिश्रा, द्वितीय शिवम साहू, तृतीय हर्ष नायक रहे वहीं कक्षा सातवीं से बालिका वर्ग में प्रथम निकिता मिंज, द्वितीय सेजल सूर्यवंशी, तृतीय माधवी श्रीवास रहीं कक्षा छठवीं से बालिका वर्ग में प्रथम रूचि देवांगन, द्वितीय वंदना सोरथे, तृतीय सौम्या विश्वकर्मा, के साथ ही प्रथम गरिमा गढे़वाल, द्वितीय हर्षिता डहरिया, तृतीय आराध्य तिवारी रहीं बालक वर्ग में प्रथम ओमेश डोंगरे, द्वितीय नोमन खान, तृतीय धैर्य यादव, रहे कक्षा पांचवीं से बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका मानिकपुरी, द्वितीय अदिती शुक्ला, तृतीय आराध्य भारती बालक वर्ग में प्रथम शिवम कैवर्त, द्वितीय दिव्यांशु खाण्डे, तृतीय अभिनव सिंह कंवर, कक्षा चौथी से प्रथम निधि बंजारे, द्वितीय संस्कृति वैष्णव, तृतीय आशी कर्ष, वहीं कक्षा तीसरी से बालिका वर्ग में प्रथम नैंसी करें, द्वितीय त्रिशा हलदर , तृतीय नीर्जा मिंज रही।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।