छत्तीसगढ़ी भाषा ला सरकारी काम काज के भाषा अऊ स्कूल में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई शुरू करे बर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अऊ पूर्व मुख्य मंत्री डा. रमन सिंह से निवेदन करीस छत्तीसगढ़ी भाषा में पीजी डिप्लोमा वाले छात्र छात्रा मन-
- January 09, 2024
छत्तीसगढ़ी भाषा ला सरकारी काम काज के भाषा अऊ स्कूल में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई शुरू करे बर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अऊ पूर्व मुख्य मंत्री डा. रमन सिंह से निवेदन करीस छत्तीसगढ़ी भाषा में पीजी डिप्लोमा वाले छात्र छात्रा मन
संघ में मुखिया यादित्य देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा के ला काम काज के भाषा बनए जाने के लिए शिक्षा मंत्री और विधान सभा अध्यक्ष महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमे मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द ही छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई शुरू होही करके, वही डामेंद्र देवांगन ने बताया कि छत्तीसगड़ राज्य बने 23 साल हो गया और अभी तक छत्तीसगढ़ी भाषा को मान्यता प्राप्त नहीं हुआ जो की सोचने वाले बात है ,डामेंद्र देवांगन ने छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान के आठवी अनुसूची में सामिल करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष डा रमन सिंह से निवेदन किया इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष ममता साहू, सचिव नीरज पटेल, आरती, सुरेखा , पवन, अंजू, रंजना, तथा पूरे प्रदेश के पीजी डिप्लोमा छत्तीसगढ़ी भाषा के छात्रा छात्र उपस्थित थे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।