वार्ड क्रमांक- 29 संजय गांधी नगर में नया राशनकार्ड वितरण किया जा रहा है

 

वार्ड क्रमांक- 29 संजय गांधी नगर म नवा राशनकार्ड बंटे ल सुरु होगे हे, जुन्ना कार्ड जमा कर के नवा कार्ड ले सकथव-



बिलासपुर तारबाहर। अनिल कुमार पाली । प्रदेश सरकार के द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण के बाद अब आम जनता को नया राशनकार्ड बांटा जा रहा है, नवीनीकरण के बाद जनता को बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में पार्षद कार्यालय में नगर निगम कर्मचारी के द्वारा पुराना राशनकार्ड जमा कर नया राशनकार्ड वितरण किया जा रहा है, अभी पहले क्रम में प्राथमिक कार्ड का वितरण किया जा रहा है, इसके बाद एपीएल वर्ग को कार्ड का वितार किया जाएगा, शासन के निर्देश अनुसार एपीएल कार्ड धारक को नवीनीकरण नया राशन कार्ड लेने के लिए 10 रुपय की राशि देने होगी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें, दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल       

whatsapp No:- 7722 906664 , aarugnews@gmail.com

आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे।

आप को बता दे कि राज्य में राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए लोगो में भारी उत्साह था, कई कारणों से कुछ हितग्राहियों को नवीनीकरण करने में समस्या हो रही थी, जिसके कारण नवीनीकरण का कार्य 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है, जिनका अभी भी राशनकार्ड नवीनीकरण नही हुआ है 15 मार्च तक अपना राशनकार्ड नवीनीकरण कर सकतें है।




Post a Comment

0 Comments