किसी भी समाज मे आपसी मतभेद के कारण समाज के भविष्य बर्बाद नही करना चाहिए-
किसी भी समाज में अधिकतर यह देखने को मिलता है कि कुछ पदाधिकारियों के आपसी मतभेद के कारण पूरे समाज में इसका प्रभाव देखने को मिलता है, जिसे दूर करने का प्रयास अन्य पदाधिकारियों या सदस्य के द्वारा नही किया जाता जिससे समाज में जुड़ने वाले लोग आपस में मतभेद होने के कारण समाज को बर्बाद कर देते है जिसका पूरा नुकसान आने वाली पीढ़ी को होता है, समाज में मतभेद होने का कारण कोई बड़ा नही होता है, यह दो लोगो के अचार या विचार नही मिलने के कारण हो सकता है, पर इस छोटी सी सोच के कारण पूरा समाज प्रभावित होता है, जिससे अन्य लोगो को सामाजिक एकीकरण के लिए बहुत अधिक प्रयास करना होता है।
अधिकतर देखा जाता है कि सामाजिक साथियों के एक साथ रहने से समाज के युवा ज्यादा समाज से जुड़ते है लेकिन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों में आपसी मदभेद होने के कारण इस व्यवस्था को देखते हुवे समाज के युवा समाज से जुड़ना पसंद नहीं करते और किसी कमी के लिए अपने समाज के पदाधिकारियों को समाज को हमेशा कोसते रहते है, इस कारण से बहुत से समाज अपनी मतभेद में फस कर आपस में बंटा रहता है, जिसका फायदा दूसरे समाज के लोग या अन्य राजनीतिक दल हमेशा उठाते आये है, इस लिए समाज में छोटे -मोटे मतभेद को भुला कर समाज के भविष्य को ध्यान में रख कर कार्य करना चाहिए।
युवा कवि साहित्यकार
अनिल कुमार पाली
तारबाहर बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो न:- 7722906664
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।