अंतर महाविद्यालय जोन स्तरीय कराते प्रतियोगिता पंजाब के लिए काता मे दिलीप घृतलहरे व कुमिते में मुकेश जोशी का चयन

 अंतर महाविद्यालय जोन स्तरीय कराते प्रतियोगिता पंजाब के लिए काता मे दिलीप घृतलहरे व कुमिते में मुकेश जोशी का चयन



बिलासपुर / आधारशिला स्पोर्ट्स एकेडमी में कराते प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कराते खिलाड़ियों का चयन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में अन्तर महाविद्यालय जोन स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए   हुआ है सभी खिलाड़ी 8 मार्च को पंजाब के लिए रवाना होंगे और जिनका सलेक्शन जोन से होगा, वह वहीं दो दिनों बाद अंतर महाविद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे दोनों खिलाड़ियों ने विगत दिनों डी.पी. विप्र कालेज में हुए जिला स्तरीय ट्रायल  कराते खेल में अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए काता में दिलीप घृतलहरे ने प्रथम स्थान हासिल किया उसी प्रकार -50 किग्रा वर्ग में मुकेश जोशी ने कुमिते में जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है दोनों खिलाड़ियों ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कराते प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके हैं 


विज्ञापन के लिए संपर्क करें, दैनिक समाचार पत्र एवं पोर्टल      
 No:- 7722 906664, aarugnews@gmail.com
आप का व्यपार हम बढ़ाएंगे। 

कराते प्रशिक्षक सेन्सई विनय गढ़ेवाल ने बताया की अन्तर महाविद्यालय जोन स्तरीय कराते प्रतियोगिता जिमनास्टिक हाल चंडीगढ़ पंजाब में किया जाना है हमें विश्वास है दोनों ही खिलाड़ी रमतला रोड़, सेन्दरी स्थित आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में आधारशीला स्पोर्ट्स एकेडमी में कराते अभ्यास कर रोजाना कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके चलते छत्तीसगढ़ के लिए अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद करते हैं कराते खिलाड़ियों के चयन पर आधारशीला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के चेयरमैन अजय श्रीवास्तव डायरेक्टर एस.के.जनस्वामी प्रिंसिपल जी.आर. मधुलिका के साथ कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव अविनाश शेठी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments