फिल्म के निर्माताओं और अभिनेत्री के बीच हुई मीटिंग का एक ऑडियो सामने आया है, इस ऑडियो के माध्यम से सच्चाई सामने आई-
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री ने 50 हजार रुपये एडवांस लेकर फ़िल्म में बड़ा बदलाव करने का दबाव बनाया- पुलिस से नहीं की शिकायत
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ी फ़िल्म की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से फ़िल्म से निकाले जाने पर फ़िल्म के डारेक्ट/एक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जिससे सहानभूति रखते हुवे लोगो ने फ़िल्म अभिनेत्री का समर्थन भी किया लेकिन अभी तक फ़िल्म अभिनेत्री के द्वारा इस मामले में किसी से शिकायत नही की गई है केवल सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म से निकाले जाने की बात कह कर फ़िल्म के टीम ऊपर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
आप को बता दे पूरा मामला तब सामने आया जब फ़िल्म अभिनेत्री के साथ हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब जाके सच्चाई सामने आई कि पूरा मामला फ़िल्म में बने रहने का है जिसमें बदलाव करते हुवे डारेक्ट/ प्रोडक्शन ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुवे किसे फ़िल्म में रखना है और किसे फिल्म में नही रखना है इस बात पर चर्चा अन्य किसी व्यक्ति से किया था जिसकी भनक फ़िल्म अभिनेत्री को लग गई जिससे फिल्म से निकाले जाने की खबर के मायूस होकर सोशल मीडिया में डारेक्ट/एक्टर के खिलाफ लिख दिया।
फ़िल्म अभिनेत्री ने एडवांस के तौर पर ₹50000 की राशि भी दी थी। इस राशि को लेने के बाद अभिनेत्री फिल्म में बड़े परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगी। और उसकी इस रोक टोक से परेशान होकर फिल्म की निर्माताओं ने उसे फिल्म से हटाने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि एडवांस की राशि भी उन्हें वापस नहीं चाहिए। अपनी गलती के कारण इस फिल्म के हाथ से जाने के गम को अभिनेत्री भुला ना सकी और उसी के कारण फिल्म की टीम को घेरते हुए सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अनर्गल आरोप लगा दिए।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, whatsap No:- 7722 906664, E-mail-aarugnews@gmail.com
पूरे विवाद के बीच फिल्म के निर्माताओं और अभिनेत्री के बीच हुई मीटिंग का एक ऑडियो भी सामने आया है। इस ऑडियो के माध्यम से अभिनेत्री के झूठे आरोपों पोल खुलती नजर आ रही है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।