बिलासपुर में समर कैंप आज से शुरू बच्चों को मिलेगा लाभ

 बिलासपुर में समर कैंप आज से शुरू बच्चों को मिलेगा लाभ



बिलासपुर/ प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सात दिवसीय समर कैंप लेट्ज प्ले स्कूल ऑफ अनस्कूलिंग कैंपस, निसर्ग नीड़, आर के रेसीडेंसी, तिफरा, बिलासपुर में रखा गया है इसका उद्देश्य बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना है यह 12 जून से 17 जून तक चलेगी सुबह 7 से 8 - योगा व कराटे क्लास पुष्पा मैडम व विनय गढ़ेवाल सर, सुबह 8 से 9 - ड्रामा प्रैक्टिस व एक्टिंग ट्रेनिंग (अग्रज ग्रुप), सुबह 9 से 10 - फन गेम्स व एक्टीविटी रॉविन सर, दोपहर 2 से 3 - आर्ट एंड क्राफ्ट दिव्या बाजपेयी मैडम यह आयोजन लेट्ज प्ले स्कूल ऑफ अनस्कूलिंग के द्वारा किया जा रहा हैं यह जानकारी श्री प्रथमेश मिश्रा ने दिया।

Post a Comment

0 Comments