जिन लोगो ने दिया पैसा उनका हुवा तबादला: विधायक


भड़के विधायक: तबादले में गड़बड़ी की शिकायत



रायपुर । सभी  में ट्रांसफर की प्रकिया लगभग चल रही थी जिसकी समय सीमा 23 अगस्त रखी गई 
थी, जिसमें कई ऐसे कर्मचारी है जिनका ट्रांसफर नही हो पाया है, कुछ लोग विधायकों के चहेते कर्मचारी है जिनका ट्रांसफर नही हो पाया है इससे भड़के विधायक ने मंत्रियों के बंगले घेरे हंगामा किया, मुख्यमंत्री से किसी के साथ गलत नही होगा का अस्वासन मिलने पर सभी वापस लौटे, जिससे उम्मीद बनाई जा रही है कि जो छूट गए है उनको लाभ देने के लिए तबादला करने का समय बढ़ाया जा सकता है।


आप को बता दे कि इस बार शासन ने खुले तौर पर थोक की घोषणा की है जिसमे स्वयं के व्यव पर ट्रांसफर्स कराने वालों की संख्या अधिक है जब से ट्रांसफर की बात चली थी तब से कर्मचारी मंत्रियों के चक्कर लगा रहे थे, इतने चक्कर लगाने के बाद भी जिनका ट्रांसफर नही हुआ, वो लोग अपना नाम ट्रांसफर लिस्ट में लाने के लिए विधायक विभाग के चक्कर दुबारा लगा रहे है जिससे भड़के विधायकों ने मंत्रियों के ऊपर दबाव बनाने के लिए अपने कर्मचारियों का ट्रांसफर्स नही होने पर हंगामा के साथ आक्रोश जताया।

इस सब ड्रामा को देखते हुवे तबादलों का लिस्ट फिर से जारी होने की संभावना है जिसमे बचे हुवे अन्य कर्मचारियों को लाभ दिया जा सकता है।





Post a Comment

1 Comments

अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।