अनियमित कर्मचारियों की छटनी पर शासन बनी हुई है मूक दर्शक।
छत्तीसगढ़। (आरुग वेब पत्रिका) छत्तीसगढ़ सँयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव राजकुमार कुशवाहा व प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंग राजपूत ने बताया कि अलग अलग विभाग से अब तक लगभग 5000 अनियमित कर्मचारियो की छटनी की जा चुकी है और छटनी निरन्तर जारी है
अनियमित कर्मचारियों की छटनी पर रोक लगाने हेतु शासन / प्रशासन को महासंघ की ओर से पूर्व में कई पत्र प्रेषित की जा चुकी है पर शासन की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही की गई है
वही दूसरी ओर जहाँ जिस पद पर नियमित कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है उस पद पर कार्य कर रहें अनियमित कर्मचारी, संविदा,दैनिक वेतन भोगी, प्लेसमेंट एजेंसी, कलेक्टर दर, अतिथि शिक्षक, मेहमान प्रवक्ता, सभी प्रभावित हो रहे है, जिससे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, और उनके नियमित होने की उम्मीद वही समाप्त हो जाएगी।
लालफीताशाही इस कदर जड़े जमाई हुई है कि विभागीय मंत्रियों की बातों को भी अधिकारी नज़रंदाज़ कर रहे है और अनियमित कर्मचारी को अधिकारी अपनी व्यक्तिगत द्वेष के शिकार बना रहे है
जबकि काँग्रेस के घोषणा पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी अनियमित कर्मचारी की छटनी नही की जावेगी व ठेका प्रथा बंद किया जावेगा
इस प्रशासनिक आतंकवाद के सम्बद्ध में माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराए जाने हेतु महासंघ के पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री जी एवम विभागीय मंत्रियों को भी सूचित किया किये जाने हेतु समय मांगा गया है
आप को बता दे कि अनियमित कर्मचारियों के द्वारा 2018 में किये अनिश्चित कालीन हड़ताल में कांग्रेस के बड़े नेताओ ने मंच पर अपनी उपस्थिति देकर कांग्रेस की सरकार आने पर सभी अनियमिय कर्मचारियो को नियमित करने की बात कहीं थी, वर्तमान में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के मुखिया ने एक मंच से कहा था कर्ज माफी के कारण इस वर्ष नियमित करना सम्भव नही है यह वर्ष किसानों का है आने वाला अगला वर्ष अनियमित कर्मचारियों का होगा, इस तरह का अस्वासन मिलने के बाद अनियमित कर्मचारी अपने-अपने काम पर लौट कर सही समय आने का इन्तेजार कर रहें थे, परन्तु इसके बाद भी प्रशासनिक स्तर पर छटनी की प्रक्रिया जोर पकड़ रही है जिससे थोक में अनियमित कर्मचारी प्रभावित हो रहें है जिससे अनियमित कर्मचारियों में आक्रोश नज़र आ रहा है
संरक्षक विजय कुमार झा ,प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग मिश्रा ने बताया कि अनियमित कर्मचारियो की छटनी पर रोक लगाने व बाहर किये गए अनियमित कर्मचारियो की बहाली किये जाने 25 अगस्त 2019 को सुबह 11 बजे से छटनी रोको अंदोलन व रैली का आव्हान किया गया है जिसमे प्रदेश के हज़ारों अनियमित कर्मचारी उपस्थित होने की संभावना है
महासंघ के प्रदेश महासचिव कंमलेश सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश गजेंद्र,सँयुक्त सचिव शाहिद मंसूरी,राधेश्याम देवांगन,गवाला प्रसाद यादव ने सभी अनियमित कर्मचारियो से अपील की है कि इस रैली में अवश्य शामिल हो।
मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन.. अनियमित संयुक्ता प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ, छटनी रोकने आंदोलन https://anilpali.blogspot.com/2019/08/blog-post_99.html
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।