108 खराब होने के कारण मगरलोड क्षेत्र में नही मिल रही मरीजों को सुविधा

स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में एम्बुलेंस खराब: मरीजों को नही मिल रही 108 की सुविधा

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मगरलोड में इन दिनो 108 एम्बुलेंस खराब होने के कारण मरीजों को एम्बुलेंस की सुविधा नही मिल पारही है, 108 नंबर में कॉल करने पर मगरलोड,कुरूद और धमतरी सभी जगह का एम्बुलेंस खराब होने की बात कही जाती है। इस तरह की स्तिथि में किसी भी तरह की एमरजेंसी होने पर मगरलोड क्षेत्र के आस-पास कोई भी एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पायेगी। मगरलोड के स्वास्थ विभाग के आस-पास प्राइवेट एम्बुलेंस की सुविधा देने के नाम पर मरीजों से मोटी रकम ऐंठने के लिए लोग तैयार खड़े है।


Post a Comment

0 Comments