प्राचार्य पर प्रताणना का आरोप: आई.टी.आई भटगांव सुरजपुर का मामला
सुरजपुर : प्रभारी प्राचार्य संजय सारथी के द्वारा मानसिक प्रताणना का आरोप लगा कर बच्चो ने आई टी आई में तालाबंदी कर, तालाबंदी कर के सभी बच्चें गेट पर ही धरने पर बैठ गये साथ में प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारे बाजी की, बच्चों का आरोप है कि नंबर काटने के नाम पर उनको डराया धमकाया जा रहा था जिससे बच्चें बहुत दिनों से परेशान थे, बच्चो के साथ-साथ संस्था में कार्य कर रहें मेहमान प्रवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था जिससे संस्था के सभी स्टाफ परेशान थे।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।