शासन के आदेश को नही मान रहें है: लॉक डाउन अवधि का नही मिल रहा वेतन।



श्रम आयुक्त से मदद की गुहार : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं को नही मिला 6 माह से वेतन


आई.टी.आई में शोषण की सारी हदें पर

आर्थिक संकट से घिरे हुवे है आई टी आई के मेहमान प्रवक्ता, प्राचार्य ने कहा वेतन देने का नही आया कोई आदेश

रायपुर : रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत 20 दिन और 1 दिन में 5 घण्टे के आधार पर कार्य कर रहे मेहमान प्रवक्ता ( प्रशिक्षण अधिकारियों) को कोरोना अवकाश का वेतन नही दिया जा रहा है, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ऐसी बहुत ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था है जहाँ पिछले 6 महीने से वेतन प्राप्त नही हुवा है।। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है परंतु कोई उचित जवाब देने को तैयार नही है।
संस्था प्रमुख से शिकायत करने पर बजट नही होने की बात कहा कर पल्ला झाड़ लेते है। जबकि राज्य शासन के साथ-साथ श्रम विभाग के द्वारा भी पत्र 
जारी कर स्पष्ठ कहा गया है कि लॉक डाउन अवधि के समय किसी भी निजी/शासकीय क्षेत्र में कार्य कर रहें कर्मचारियों का वेतन नही काटा जाना है, फिर भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के अधिकारी श्रम विभाग के द्वारा जारी किए गए पत्र को मानने के लिए तैयार नही है।


प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इन सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कई महिनों से वेतन प्राप्त नही हुवा है

इसी बीच शासन के द्वारा कोरोनो से जंग लड़ने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है जिसमे प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कार्य लॉक डाउन तक स्थगित कर दिया गया है। इसके बावजूद ऑनलाइन क्लास के माध्यम से मेहमान प्रवक्ताओं (प्रशिक्षण अधिकारियों)के द्वारा 
प्रशिक्षणार्थी को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फिर भी मार्च महीना बीत जाने के बाद भी किसी भी औधोगिक प्रशिक्षण संस्था में वेतन भुगतान नही किया गया है।





संस्था के नोडल अधिकारी प्राचार्य/अधीक्षक से अपनी वेतन संबंधी समस्या बताने पर कोरोना अवकाश लॉक डाउन के समय मेहमान प्रवक्ताओं को वेतन देने की कोई भी आदेश संचनालाय से प्राप्त नही होने की बात कहा रहें है, जिससे संस्था प्रमुख के साथ ही मेहमान प्रवक्ता भी असमंजस की स्थिति में है। परंतु मेहमान प्रवक्ताओं के वेतन काटने संबंधी  कोई भी आदेश संस्था प्रमुखों को प्राप्त नही हुवा है उसके बावजूद वेतन काटने की बात कही जा रही है। ऐसी जानकारी मेहमान प्रवक्ताओं ने दी।

Post a Comment

1 Comments

  1. मेहमान प्रवक्ता के हेड में कोई बजट नही आया है इस बार

    ReplyDelete

अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।