कुरूद । अंचल में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद में प्रशिक्षण अधिकारी मेहमान प्रवक्ताओं के रूप में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं का वेतन पिछले 09 महीनों से लंबित है, जिसकी लिखित शिकायत मेहमान प्रवक्ताओं के द्वारा धमतरी कलेक्टर, जिला श्रम अधिकारी,कुरूद विधायक एवं प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ से की गई है, शिकायत में लगातार 09 महीने से वेतन प्राप्त नही होने के कारण मेहमान प्रवक्ताओं के द्वारा आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं के द्वारा संस्था प्रमुख से बार बार वेतन नही मिलने की शिकायत की गई है उसके बावजूद वेतन 09 महीना लंबित हो गया। मेहमान प्रवक्ताओं ने बताया कि संस्था प्रमुख द्वारा संस्था में बजट नही होने के कारण वेतन नही देने की बात कही जाती थी।
मेहमान प्रवक्ताओं द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संस्था में हर तीन माह के बाद बजट मांग पत्र भेजा जाता है जिसके एवज में संस्था को संचनालाय वित्त रायपुर के द्वारा बजट भेजा जाता है। पिछले बार भी बजट प्राप्त हुवा था लेकिन संस्था की उदासीन रवैये के कारण मेहमान प्रवक्ताओं का वेतन नही बनाया गया और 1.50 लाख का बजट वापस भेज दिया गया। जिससे मेहमान प्रवक्ताओं का वेतन 09 माह के लिए लंबित हो गया।
वर्तमान में मेहमान प्रवक्ताओं के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद में 4 लाख 30 हजार रुपये का बजट पिछले माह ही आ चुका है उसके बावजूद संस्था के द्वारा आज दिनाँक तक मेहमान प्रवक्ताओं का वेतन नही बनाया गया है।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।