लॉक डाउन अवधि के बीच ट्रेन में सफर करना है तो देना पड़ेगा अधिक किराया 12 मई से ट्रेन चलना सुरु

ब्रेकिंग न्यूज,,,3 घण्टों में हुई इतनी बुकिंग, की रेलवे को रोकना पड़ गया बुकिंग 12 मई 2020  बिलासपुर : (परस यादव) ट्रेन में यात्रा करने लिए आज से रिजर्वेशन शुरु हुआ। जब कि इस बात की घोषणा पहले ही कि जा चुकी थी, कि सोमवार को शाम 4 बजे से रिजर्वेशन IRCTC में आनलाइन शुरू होगा, लेकिन शुरूआती मिनटों में ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट में कुछ तकनीकी समस्या हो गयी, लिहाजा बुकिंग रोकनी पड़ी। करीब 2 घंटे के मेंटनेंस के बाद IRCTC में दोबारा आनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुई। शाम छह बजे से 9 बजे के बीच महज 3 घंटे में ही ट्रेन के लिए रिकार्ड टिकट की बुकिंग लोगों ने की।  शाम 6 बजे से रात के सवा 9 बजे तक 30 हजार PNR जेनरेट किया गये हैं। तीन घंटे में करीब 54 हजार पैसेंजर ने टिकट बुक कराये हैं। आपको बता दें कि कल से 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू हो रही है। 15 प्रमुख शहरों से देश की राजधानी से जोड़ने वाली ट्रेनों के लिए आज ही पूरी शेडयूल और स्टापेज की जानकारी दी गयी है। अलग-अलग ट्रेनों की अलग-अलग समय निर्धारित की गयी है। जबकि पहले की अपेक्षा ट्रेन का किराया काफी ज्यादा है। इसकी एक वजह ये है कि सभी ट्रेनें एसी है, जिसमें स्लीपर और जनरल डिब्बा की व्यवस्था नहीं है।





ब्रेकिंग न्यूज,,,3 घण्टों में हुई इतनी बुकिंग, की रेलवे को रोकना पड़ गया बुकिंग 12 मई 2020

बिलासपुर : (परस यादव) ट्रेन में यात्रा करने लिए आज से रिजर्वेशन शुरु हुआ। जब कि इस बात की घोषणा पहले ही कि जा चुकी थी, कि सोमवार को शाम 4 बजे से रिजर्वेशन IRCTC में आनलाइन शुरू होगा, लेकिन शुरूआती मिनटों में ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट में कुछ तकनीकी समस्या हो गयी, लिहाजा बुकिंग रोकनी पड़ी। करीब 2 घंटे के मेंटनेंस के बाद IRCTC में दोबारा आनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुई। शाम छह बजे से 9 बजे के बीच महज 3 घंटे में ही ट्रेन के लिए रिकार्ड टिकट की बुकिंग लोगों ने की।






  शाम 6 बजे से रात के सवा 9 बजे तक 30 हजार PNR जेनरेट किया गये हैं। तीन घंटे में करीब 54 हजार पैसेंजर ने टिकट बुक कराये हैं। आपको बता दें कि कल से 15 जोड़ी ट्रेनें शुरू हो रही है। 15 प्रमुख शहरों से देश की राजधानी से जोड़ने वाली ट्रेनों के लिए आज ही पूरी शेडयूल और स्टापेज की जानकारी दी गयी है। अलग-अलग ट्रेनों की अलग-अलग समय निर्धारित की गयी है। जबकि पहले की अपेक्षा ट्रेन का किराया काफी ज्यादा है। इसकी एक वजह ये है कि सभी ट्रेनें एसी है, जिसमें स्लीपर और जनरल डिब्बा की व्यवस्था नहीं है।

Post a Comment

0 Comments