आरुग न्यूज : छत्तीसगढ़ के 2 आरक्षकों के खिलाफ FIR, फर्जी आबकारी अधिकारी बन कर वसूली का आरोप,

आरुग न्यूज : छत्तीसगढ़ के 2 आरक्षकों के खिलाफ FIR, फर्जी आबकारी अधिकारी बन कर वसूली का आरोप,
आरुग न्यूज : छत्तीसगढ़ के 2 आरक्षकों के खिलाफ FIR, फर्जी आबकारी अधिकारी बन कर वसूली का आरोप,

आरुग न्यूज रायपुर (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला में 2 पुलिस आरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, दोनों पर फर्जी आबकारी अधिकारी बनकर शराब पीने और अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। इन पुलिस आरक्षकों के नाम राकेश शर्मा और सत्येंद्र राठौर हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।




इन दोनों के खिलाफ माना पुलिस थाने में प्रतिरूपण और गाली गलौज का मामला दर्ज हुआ है, दोनों आरक्षक 1st बटालियन और 4थीं बटालियन के जवान हैं। अभी दोनों आरोपी आरक्षक फरार है। ये पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है।



Post a Comment

0 Comments