20 राज्यों में कही भी ले सकते हैं राशन, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ 1 जून से होने जा रही है लागू
नई दिल्ली। आरुग न्यूज (Web Desk)| देश में 1 जून से राशन कार्ड की देने की व्यवस्था बदल जाएगी। पूरे देश में 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ One Nation One Ration Card Scheme की व्यवस्था लागू होने जारही है। कुछ दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के तहत इस योजना का जिक्र किया था। योजना के अनुसार मार्च, 2021 तक देश के सभी राज्यों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। 81 करोड़ जनता को रियायती दरों पर अनाज उपलब्ध कराने वाली योजना पीडीएस (जन वितरण प्रणाली) 1 जून को नए तरीकों से रूबरू होगी।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।