सभापति निधीकोमल टंडन द्वारा, ग्राम अगम धाम खंडुवा में रामायण चौरा ढलाई के लिए पूजा की गई।
सिमगा । (दीपक कुमार-31/05/2020) ग्राम अगम धाम खंडुवा में जनपद सभापति निधि कोमल टंडन द्वारा आज रामायण चौरा के ढलाई कार्य का पूजा-अर्चना कर सुभारम निरीक्षण कर पूरे गांव को रामायण चौरा निर्माण पर बधाई देते हु। आने वाले विगत वर्ष में और कई निर्माण कार्य बड़ी तेजी से करने का अस्वासन दिया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच ,उपसरपंच , पंच, ग्राम खंडुवा रामायण समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ साथ युवा समिति सदस्य दीपक साहू , टिकेश साहू , नितेश , राधे यादव , रविंद्र भारती , भीखम साहू, एवं गांव के समस्त ग्रामवासी के द्वारा श्रम दान कर सहयोग करके निर्माण कार्य को पूर्ण किये।
सिमगा । (दीपक कुमार-31/05/2020) ग्राम अगम धाम खंडुवा में जनपद सभापति निधि कोमल टंडन द्वारा आज रामायण चौरा के ढलाई कार्य का पूजा-अर्चना कर सुभारम निरीक्षण कर पूरे गांव को रामायण चौरा निर्माण पर बधाई देते हु। आने वाले विगत वर्ष में और कई निर्माण कार्य बड़ी तेजी से करने का अस्वासन दिया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच ,उपसरपंच , पंच, ग्राम खंडुवा रामायण समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ साथ युवा समिति सदस्य दीपक साहू , टिकेश साहू , नितेश , राधे यादव , रविंद्र भारती , भीखम साहू, एवं गांव के समस्त ग्रामवासी के द्वारा श्रम दान कर सहयोग करके निर्माण कार्य को पूर्ण किये।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।