29 मई 2020 के मॉक टेस्ट हेतु कुछ जरूरी जानकारियां प्रशिक्षण अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों के लिए।-

29 तारीख के मॉक टेस्ट हेतु कुछ जरूरी जानकारियां प्रशिक्षण अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों के लिए।-

आप लोगों को ज्ञात होगा कि कोविड 19 के प्रकोप की वजह से सारी संस्थाओं,स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, सारे स्कूल,कॉलेज एवं संस्था को बंद करने के बाद भी सारे प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।




आपको ज्ञात होगा कि संचालनालय  की तरफ से एक आदेश आया है जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है की 29 मई को छत्तीसगढ़ के सभी प्रशिक्षणार्थियों का मॉक टेस्ट लेना है।।

बड़ी खबर -  छत्तीसगढ़ के सभी आई.टी.आई. खोलने का समय जारी DGT ने जारी किया गाइडलाइन -

पहले जानती है कि यह मॉक टेस्ट होता क्या है?
मॉक टेस्ट का मतलब होता है आपके पैनल एग्जाम से पहले आपकी कितनी तैयारी हुई है,उसे देखने के लिए एक टेस्ट किया जाता जिससे मॉक टेस्ट कहा जाता है।
29 तारीख को जो मॉक टेस्ट होने वाला है उसमें क्वेश्चन आपकी पूरी बुक से यानी कि आपके पूरे सिलेबस से लिए जाएंगे।




आप लोगों को ज्ञात होगा कि कोविड 19 के प्रकोप की वजह से सारी संस्थाओं,स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद कर दिया गया था, सारे स्कूल,कॉलेज एवं संस्था को बंद करने के बाद भी सारे प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

School ke baccho ko iti diploma । जानिए कैसे मिलेगी अब 12 वी के विद्यार्थियों को आईटीआई की डिग्री?

स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन कितनी पढ़ाई की है उसी को देखने के लिए यह मॉक टेस्ट लिया जा रहा है और कुछ ही समय बाद आई टी आई के प्रशिक्षणार्थियों का ऐनुअल एग्जाम होने वाला है उसकी तैयारी के लिए भी यह मॉक टेस्ट आवश्यक है।




यह मॉक टेस्ट सभी NCVT/SCVT & 6 months,1 year, एव 2 year के प्रशिक्षणार्थियों का होना है।।।

Online computer class...ITI COPA

अगर आपको मॉक टेस्ट से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो हमारे पेज को फॉलो और सब्स्क्राइबर करे बहुत ही जल्दी मॉक टेस्ट से जुड़ी और जानकारी आपके लिए लेकर आएंगे हम।।


Post a Comment

0 Comments