रायपुर 10 मई 2020। (परस यादव) रायपुर अभी रेड जोन में है, लेकिन सोमवार से इस जोन में कुछ छूट मिलने जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी दुकानों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है। जबकि उनमें से कई दुकानें छह घंटे के लिए खुलेगी, तो कई दुकानें सप्ताह में एक या दो दिन खुलेगी।
सब्जी, फल. डेयरी, पनीर की दुकान सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी, जबकि दूध की दुकान हर दिन दो वक्त खुलेगी। सुबह 6 बजे से 12 बजे तक और शाम में 4 बजे से 6 बजे तक। मटन मुर्गा, मछली और अंडे की दुकान सुबह 9 बजे के दोपहर बाद 3 बजे तक खुलेगी। जबकि अस्पताल और मेंडिकल दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी।
पेट्रोल पंप के समय मे भी बदलाव सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुली रहेगी, जबकि पेट्रोल पंप शहर के बाहर 24 घंटे खुले रहेंगे। थोक सब्जी बाजार व अनाज मंडी सुबह 5 बजे से 11 बजे तक खलेंगे।
पंडरी का थोक कपड़ा मार्केट सप्ताह में चार दिन खुलेंगे। सोमवार एवं बुधवार एक लाइन की और मंगलवार-गुरूवार दूसरी लाइन की खुलेगी। कौन सी लाइन की दुकान कब खुलेगी, ये तय बाजार एसोसिएशन करेगा।
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।