बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित मामले में 44 मरीजों के साथ बिलासपुर संभाग पंहुचा टॉप पर,

बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित मामले में 44 मरीजों के साथ बिलासपुर संभाग पंहुचा टॉप पर,





बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित मामले में 44 मरीजों के साथ बिलासपुर संभाग पंहुचा टॉप पर,


बिलासपुर । राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहें है, इसी के साथ कोरोना संक्रांति मिलने के मामले में बिलासपुर संभाग 44 मरीजों के साथ सबसे पहले नंबर पर है, वहीं दुर्ग संभाग में अभी तक कुल 36 कोरोना संक्रांति मरीज मील है जो राज्य में दूसरे स्थान पर है, साथ ही 16 संक्रमित मरीज मिलने के साथ रायपुर संभाग तीसरे स्थान पर है। सरगुजा संभाग में अब तक 11 मरीज मिले है।





पूरे प्रदेश में बस्तर संभाग ऐसा है जहाँ 600 सैंपलों के जांच के बाद एक भी पॉजिटिव केस नही मिला है, जबकि प्रदेश की सीमा में लगे होने के कारण यहाँ अधिक संख्या में प्रवासी श्रमिक आये है।





छत्तीसगढ़ कोरोना

कुल संक्रमित-108

स्वस्थ हुवे - 59

पॉजिटिव केस- 45

Post a Comment

0 Comments