कोरोना ब्रेंकिंग: प्रदेश में नए मरीज मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है, फिर मिले 04 नए संक्रांति


कोरोना ब्रेंकिंग: प्रदेश में नए मरीज मिलने से  एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है,  फिर मिले 04 नए संक्रांति





COVID-19 अपडेट: AIIMS- बालोद (02) और बलौदा बाजार (02) में किए गए परीक्षण में चार नए मरीज पॉजिटिव पाए गए।  उन्हें जल्द ही एम्स रायपुर में भर्ती कराया जाएगा।

रायपुर। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है इसी बीच खबर है कि बालोद और बलौदाबाजार में दो-दो नए मरीज सामने आये है. रायपुर एम्स ने इस खबर की पुष्टि की है। . इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है।

आप को जानकारी हो गई कि प्रदेश में अब तक 104 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2324 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी नही आई है है। जबकि अब तक 59 मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज दिया गया है और 49 मरीजों का उपचार जारी है।




COVID-19 अपडेट: AIIMS- बालोद (02) और बलौदा बाजार (02) में किए गए परीक्षण में चार नए मरीज पॉजिटिव पाए गए।  उन्हें जल्द ही एम्स रायपुर में भर्ती कराया जाएगा।





COVID-19 अपडेट: AIIMS- बालोद (02) और बलौदा बाजार (02) में किए गए परीक्षण में चार नए मरीज पॉजिटिव पाए गए।  उन्हें जल्द ही एम्स रायपुर में भर्ती कराया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments