भूपेश सरकार ने दिया मुख्यमंत्री सहायता कोष में आई राशि का हिसाब, 7 मई तक कुल राशि 56 करोड़ रुपए पढ़े पूरी खबर

 भूपेश सरकार ने दिया मुख्यमंत्री सहायता कोष में आई राशि का हिसाब, 7 मई तक कुल 56,04,38,815 रूपए की राशि की गई है दान।






 रायपुर। (परस यादव) कोरोना के मद्देनजर देश भर में लोगों ने जरुरतमंदों के लिए और कोरोना से जंग लड़ने के लिए डोनेशन दिए हैं। सहायता कोष में जमा राशि की जानकारी देने की उठती आवाज़ के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में मिले दान की जानकारी साझा की है। पीएम केयर फण्ड का सरकारी ऑडिट नहीं होगा। जिसकी वजह से सवालिया निशान खड़ा हो रहा है, वहीं कई लोग इसमें बड़े घोटाले का आरोप भी लगा रहे हैं।




 


इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार CMO  ने जानकारी साझा की है। एक बयान जारी कर राज्य सरकार ने बताया है कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में राज्य के विभिन्न संगठनों एवं दानदाताओं द्वारा स्वस्फूर्त रूप से 24 मार्च से 7 मई तक कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हजार 815 रूपए की राशि दान की गई है। सरकार ने बताया है कि दानदाताओं, सामाजिक संगठनों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योग एवं व्यवसायिक संगठनों के साथ-साथ जनसामान्य द्वारा कोविड-19 कॅरोना महामारी की रोकथाम तथा लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की सहायता के लिए राशि दान दिए जाने का सिलसिला कई रूप से जारी है। सरकार ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं जरूरतमदों की सहायता के लिए अब तक राज्य के सभी जिलों को 10 करोड़ 25 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। 


छत्तीसगढ़ CMO ने बताया है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा 24 मार्च से 30 मार्च तक 3 करोड़ 13 लाख 66 हजार 785 रूपए, 31 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 करोड़ 81 लाख 25 हजार 386 रूपए, 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 5 करोड़ 58 लाख 91 हजार 398 रूपए, 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 31 करोड़ 26 लाख 25 हजार 148 रूपए, 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 3 करोड़ 18 लाख 70 हजार 7 रूपए, 28 अप्रैल से 07 मई तक एक करोड़ 57 लाख 52 हजार 46 रूपए की राशि दान में प्राप्त हुई। इसी प्रकार 5 मई को 29 लाख 43 हजार 371 रूपए, 6 मई को 15 लाख 45 हजार 658 रूपए और 7 मई को 3 लाख 19 हजार 16 रूपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई है।



मुख्यमंत्री के ट्वीट से प्राप्त

Post a Comment

0 Comments