बिलासपुर में कुछ देर के लिए हुई झमा झमा बारिश गर्मी से मिली थोड़ी राहत

बिलासपुर में कुछ देर के लिए हुई झमा झमा बारिश गर्मी से मिली थोड़ी राहत







बिलासपुर। जिले में दिनभर तेज धूप से लोग बचते नज़र आये, लॉक डाउन में मिली छूट की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकले तो उन्हें तेज़ धूप का भी सामना करना पड़ा, लेकिन शाम होते ही मौसम बदल गया तेज बारिश के साथ जोरो की बिजली कड़वे लगी, और झमा झमा बारिश हुई। बारिश कुछ समय होने बाद बन्द हो गई लेकिन लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत दे कर चली गई।


बिलासपुर से परस यादव की रिपोर्ट






Post a Comment

0 Comments