कोरोना ब्रेंकिंग: बिलासपुर जिले में मिले 05 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज़ो की संख्या पहुंची 50 के पार, 04 मरीज तखतपुर के 01 मस्तूरी से है।

कोरोना ब्रेंकिंग: बिलासपुर जिले में मिले 05 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज़ो की संख्या 56 पहुंची,

कोरोना ब्रेंकिंग: बिलासपुर जिले में मिले 05 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज़ो की संख्या 56 पहुंची,


बिलासपुर। कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारते हुवे अब बिलासपुर जिले की ओर फिर से वापस लौट गया है,बिलासपुर जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है। जिसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 56 हो गई है। बताया जा रहा है कि 04 मरीज तखतपुर के और 01 मरीज मस्तूरी का है। ये सभी प्रवासी श्रमिक है जो बाहर राज्य से लौटे है। सभी को लौटने के बाद से ही कॉरेन्टीन में रखा गया था जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।




बुधवार अब तक पूरे प्रदेश में कुल 14 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सुबह ही राजनांदगांव से 1 और दोपहर को सरगुजा से 1, रायगढ़ से 1, बलौदा बाजार से 2, बालोद से 2 और शाम होते रायगढ़ से 2 मामले आये है इसके साथ ही अब बिलासपुर से भी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।





कोरोना ब्रेंकिंग: बिलासपुर जिले में मिले 05 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज़ो की संख्या 56 पहुंची,







Post a Comment

0 Comments