BIG BREAKING:-छत्तीसगढ़ में मिले 14 नए कोरोना मरीज, बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा कुल 57 हुवे
14 new COVID 19 positive cases in Durg and Kabirdham. 12 are male and 02 are female.
रायपुर: कोरोना संक्रमण में छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में 14 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। वहीं, एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। वर्तमान में अब तक कोरोना के 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
ताजा क्लिक
जानकारी के अनुसार नए मिले 14 मरीज दुर्ग और कवर्धा इलाके से सामने आए हैं। वहीं, प्रदेश में कल तक 18 हजार 881 संभावित लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हैं। इनमें 17,963 की रिपोर्ट निगेटिव आए हैं। जबकि 875 की जांच जारी थी।
एम्स रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार सभी संक्रामित दूसरे राज्य से यात्रा कर आये हुवे थे जिसमें से 12 पुरुष और 02 महिला है जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव जिले के है। जिससे कुल 21 एक्टिव मरीज छत्तीसगढ़ में हो गए है।
एम्स रायपुर ने की पुष्टि छत्तीसगढ़ में 14 नए संक्रमित
0 Comments
अपने विचार सुझाव यहाँ लिख कर हमें भेजें।